तो क्या कोलारस के साथ पोहरी में भी बीजेपी की राह मुश्किल
जिस तरह बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में बड़े नाम वाले नेताओं ने इंट्री ली हैं इसके मुताबिक कोलारस में तो पहले से ही मुश्किल हालात थे। कई नेता टिकिट की कतार में हैं अब पोहरी में भी बड़े नाम वाले नेताओं के आने से कांग्रेस को ऑप्शन मिल गया हैं। जातिगत गणित के सहारे पोहरी और कोलारस में चुनाव की बेतरनी पार की जाती हैं ऐसे में अब न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस भी अपने तरकश में तीर भरकर मैदान में दिखाई दे रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें