विजयपुर। ब्रह्मपुरी गसवानी तहसील विजयपुर जिला श्योपुर (म.प्र.) में शारदीय नवरात्रि विक्रम संवत 1602 में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री कोटरी वाले हनुमान जी महाराज का 678 वाँ स्थापना दिवस एवं श्री साकेतवासी कर्मयोगी समर्थ स्वामी श्री कर्णमुनि जी महाराज द्वारा शारदीय नवरात्र विक्रम संवत् 2050 दिनांक 16 अक्टूबर 1993 से श्री कोटरी वाले हनुमान जी मंदिर ब्रह्मपुरी गमवानी में श्री रामचरित मानस पाठ प्रारम्भ किया गया। श्री रामचरित मानस रामायण के अखण्ड पाठ का 30 वाँ वार्षिक महोत्सव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मणिरामदास छावनी श्री अयोध्या जी के पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित परमश्रद्धेय पूज्यनीय प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणि श्री महन्त स्वामी नृत्यगोपाल दास जी महाराज के संरक्षण में एवं श्री राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी ऋषिकेश श्री कोटरी वाले हनुमान मंदिर ब्रह्मपुरी गसवानी के पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित श्री महान्त स्वामी नृत्य गोपालदास जी महाराज के कृपापात्र शिष्य महामण्डलेश्वर श्री स्वामी दयाराम दास जी महाराज जी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। बता दें की दिनांक 16 अक्टूबर 1993 से आज दिनांक तक 5471 श्री रामचरित मानस रामायण पाठ हो चुके हैं और 41 करोड़ 31 लाख 31 हजार श्री सीताराम नाम का जाप हो चुका है, जो अनिश्चित कालीन तक अनवरत है। इस पावन शुभ अवसर पर परम श्रद्धेय जगद्गुरु मानस मर्मज्ञ श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के मुखारविंद से दिव्य श्रीराम कथा का अमृतमयी वाणी से रसपान करने हेतु आप सभी क्षेत्र, प्रदेश एवं समस्त देशवासी भक्तगण सादर आमंत्रित है। इस दिव्य श्रीराम कथा का श्रवणकर, दिव्य संतों के दर्शन एवं आशीष वचनों का लाभ प्राप्त कर अपने मानव जीवन को कृतार्थ करें।कार्यक्रम
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023
कलश यात्रा कजरीधाम मंदिर से कोटरी वाले हनुमान मंदिर ब्रह्मपुरी मसवानी तक।
-
रविवार, 15 अक्टूबर 2023
कथा प्रारम्भ क्या समय दोपहर 1 से 5 बजे तक अष्टोत्तर भागवत पाठ एवं हवन प्रारम्भ
-
सोमवार, 16 अक्टूबर 2023
अनंत श्री विभूषित श्री दयारामदास जी महाराज का 70 वॉ जन्मदिवस मनाया जायेगा
-
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023
कथा विश्राम, पूर्ण आहुति प्रसाद वितरण एवं विशाल भण्डारा
अष्टोत्तर भागवत पाठ यजमान बनने हेतु सम्पर्क करें- पाठ की राशि 21,000/- रुपये की गई है जिसमें पक्षिणा एवं भोज इसी राशि में शामिल रहेगी।
नोट: 9 दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन में देशभर के साधु संतो का आगमन होगा।
• कथा स्थल : श्री कोटरी वाले हनुमान मंदिर परिसर, ब्रह्मपुरी गसवानी, विजयपुर, जिला श्योपुर (म. प्र. )
आयोजक : अखिल भारतीय श्री सीताराम परिवार एवं समस्त क्षेत्रवासी निवेदक : श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ मण्डल ब्रह्मपुरी गसवानी 9827071949, 9993228545, 9826219866, 9893148264, 8770278887, 9993923962, 9993199711, 9981747207, 9993638322, 9993627898,9826516630, 9977869764,9977801055, 9424026596, 8819982605, 8770056311,9981431522 939941286, 9926299846
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें