नन्हीं अनिका के नन्हें चरण जब आज अम्मा महाराज और अन्य पूर्वजों का नमन करने छत्री के प्रांगण में दाखिल हुए तो मेरे लिए सारे स्वर्ग का उद्यान खिल उठा। अम्मा महाराज राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की पावन आत्मा इस छोटी-सी परी को देखकर कितनी खुश होगी! माँ! मेरी इस प्यारी पोती को आशीर्वाद दो!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें