शिवपुरी 04 अगस्त 2023। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर झोला छाप डाक्टरों पर शिंकजा कसते हुए बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसके तहत कोलारस विकासखंड के ग्राम राजगढ में संचालित अवैध क्लिनिक पर पर छापेमार कार्रवाई के बाद ताले बंदी की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी विकास खंड में रोगियों की जान से खिलवाड करने वाले अवैध क्लिनिकों का संचालन नही होना चाहिए। यदि कहीं से भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल छापामार कार्रवाई की जाकर तालेबंदी होना चाहिए। इसी क्रम में कोलारस अनुभाग के ग्राम राजगढ में गोकुल रावत द्वारा पिछले कई बर्षों से चोरी छिपे अवैध क्लिनिक का संचालन किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी। जिस पर आज स्वंय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया। दल के सदस्य के रूप में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया, एएसओ इन्द्रप्रकाश गोयल, बीसीएम विवेक पचौरी का दल रखा गया। दल के सदस्यों ने तेंदूआ थाना पुलिस के साथ गोकुल रावत के अवैध क्लिनिक पर छापेमार कार्रवाई की। जिसकी सूचना पाकर फर्जी चिकित्सक अपने क्लिनिक से भाग खडा हुआ, लेकिन उसके क्लिनिक पर एक मरीज उपचार कराते हुए पाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि छापामार दल ने पुलिस की सहायता से गोकुल रावत को क्लिनिक पर बुलाया उसके बाद उसके अवैध क्लिनिक पर तालेबंदी की कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें