
धमाका बड़ी खबर: पेवर्स के बाद कोर्ट रोड पर छोड़े काली गिट्टी के ढेर पर उछली बाइक, खेल मंत्री सिंधिया के लाडले शू व्यवसाई राजू विरमानी गंभीर घायल, कई गुलाटी खा गई बाइक, और भी हुए हादसे
शिवपुरी। नगर की प्रमुख सड़क कोर्ट रोड का निर्माण मंत्री सिंधिया ने कई साल पहले करवा दिया था लेकिन इस सड़क के दोनों किनारों पर तय शुदा पेवर्स नहीं लगाई गई थी। लोग परेशान होते रहे। नपा ने अब किसी ठेकेदार को काम दिया जिसकी लापरवाही नगर के कुछ लोगों पर इस कदर भारी पड़ी की अब उन्हें अस्पताल में जीने मरने के लाले पड़े हैं। बीते पांच दिन से सड़क पर काली गिट्टी के ढेर छोड़ दिए जो रात के अंधेरे में दिखते नहीं थे। जिससे रोज कोई न कोई गिरकर घायल हो रहा था। बीती रात खेल मंत्री सिंधिया के लाडले शू व्यवसाई राजू विरमानी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक इसी गिट्टी के जमे हुए ढेर पर चढ़ी और कई गुलाट खा गई जिससे राजू मनीराम चाट वाले के फुटपाथ पर जाकर गिरे। लहूलुहान राजू को अस्पताल लेकर गए। उनकी हालत खतरे में बनी हैं। इधर नपा की नींद भी आज हादसे के बाद खुल गई कोर्ट रोड पर तीन चार जगह यही काली गिट्टी मोजूद थी जो अब हटा दी गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें