नर्मदापुरम। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन नर्मदापुरम में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अधिवेशन राजेश्वरी गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.पंडित सीताशरण जी शर्मा विधायक नर्मदापुरम एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, ठाकुर विजयपाल सिंह राजपूत विधायक सोहागपुर, श्रीमती नीतू महेंद्र यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम,श्रीमती नीतू नरेश ग्वाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगावली (जिला गुना),विशेष अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल ग्वाल, राष्ट्रीय संयोजक आर.के.हांस,राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला इकाई श्रीमती पुष्पा रमेश, श्रीमती कलादेवी राजस्थान अध्यक्ष,राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यश ग्वाल, महेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सर्वप्रथम समाज की गौमाता का पूजन कर आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की पूजन-अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तदुपरांत देश के सभी राज्यों की ग्वाल/यादव छावनियों राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र,दिल्ली एवं म.प्र.से पधारे समाज के मुखियाओं महाते चौधरी दीवान पटेलों का सम्मान शैक्षणिक सत्र 22-23 कक्षा 10 वीं 12 वीं में 80% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें शिवपुरी जिले से 10 वीं में प्रथम स्थान पाया क्रमशः कुणाल यादव-प्रीति-नवल घोसीपुरा शिवपुरी, द्वितीय स्थान प्राप्त किया कबीर यादव-कविता-संजय लुधावली बस्ती एवं छठवीं पायदान पर रहे घोसीपुरा शिवपुरी से भुवनेश गायत्री गोपाल आदि का सम्मान राधे राधे पट्टिका, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर कर किया गया। इस अवसर पर शिवपुरी जिले से उपस्थित रहीं श्रीमती शशि -अनिल जिलाध्यक्ष महिला ईकाई, श्रीमती बसंती-हरीश मीडिया प्रभारी,श्रीमती प्रीति नवल, श्रीमती गायत्री गोपाल,कु रानी बदरवास, श्री बलवीर सिंह अध्यक्ष लुधावली बस्ती माहते, श्री ताराचंद दीवान, श्री पुरूषोत्तम सिंह सहसंयोजक, श्री अनिल कोषाध्यक्ष, श्री भीकम सिंह सहप्रभारी लुधावली, श्री हरिचरण घोसीपुरा, संजय लुधावली, दुर्गा प्रसाद ग्वाल जिलाध्यक्ष शिवपुरी महासभा एवं श्री रामकिशोर कछवाय प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान,श्री सीताराम यादव प्रदेशाध्यक्ष म.प्र., श्री सूरज यादव उत्तर प्रदेश, श्री सुंदर ग्वाल प्रधान महासचिव, श्री संजीव ग्वाल महासचिव, श्री तरुण यादव बुंदेलखंड प्रभारी,श्रीमती रजनी शंकर यादव प्रदेशध्यक्ष महिला इकाई म.प्र. एवं जिलाध्यक्ष महिला /पुरूष इकाई सभी ने आखिर में बैठक कर समाज की उन्नति के लिए परिचर्चा कर आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देकर समाजसेवा में आगे आने के आव्हान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।मंच संचालन ललित मोहन यादव साथ ही आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामभरोस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। शिवपुरी में बच्चों के लिए यह विशेष उपलब्धि रही है। देश प्रदेश एवं जिलों से आए सभी महानुभावों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई हैं।
.png)
.jpg)





.jpg)
.jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें