SHIVPURI शिवपुरी। आकाशवाणी की पूर्व उद्घोषिका श्रीमती सुचित्रा खन्ना का आज शुक्रवार की शाम आकस्मिक निधन हो गया। यह जानकारी उनके छोटे चिरंजीव तन्मय के द्वारा ख्यात गायिका अकांक्षा गौड को दी गई है। उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 12 अगस्त को किया जाएगा। अभी समय की जानकारी नहीं दी गई है।
उनके साथी रहे आकाशवाणी के उद्घोषक समर्थ अग्रवाल भी खासे दुखी हैं। याद करते हुए लिखा कि आकाशवाणी शिवपुरी की आवाज़ बनकर 21 जुलाई 1993 से उद्घोषक बनकर श्रीमती सुचित्रा खन्ना ने भारत सरकार के इस संस्थान में अपनी शासकीय सेवा आरम्भ करके 31 दिसंबर 2020 तक अपने शासकीय कर्तव्य का निर्वहन करने के बाद आज 11 अगस्त 2023 को वह आवाज़ सदा के लिए ख़ामोश हो गयी।
मैने अपनी पूरी शासकीय सेवा उनके साथ आरम्भ की जो कि आज तक सतत रूप से जारी है।
आज शब्दों के साथ छेडख़ानी करने वाले यानि कि मुझे भी कोई शब्द नहीं सूझ रहे,मन बहुत भारी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें