समझाबुझाकर नीचे उतार लिया गया। इस काम को वार्ड क्रमांक एक के पार्षद अमर दीप शर्मा ने अंजाम दिया। नीचे आने के बाद पीड़ित ने की उसकी भूमि ग्राम विनेगा में हैं जिसका रास्ता कुछ लोगों ने रोक दिया। जब उसने आपत्ति की तो उसके साथ मारपीट की गई। बाद में टी आई कोतवाली यादव पार्षद अमर दीप और तहसीलदार मौके पर गए। शुक्रवार को भूमि की नापजोख कर कागजात के हिसाब से उसका रास्ता खोला जायेगा। बता दें की आज दिन में उक्त व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय, कोतवाली, एसपी ऑफिस, तहसीलदार के चक्कर काटता रहा लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो टंकी पर चढ़ना अंतिम विकल्प माना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें