पिछोर (शिवपुरी)पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजीव समाधिया द्वारा 9 अगस्त बुधवार को पिछोर विकासखंड के सभी विभाग प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक एसडीएम कार्यालय में ली गई।बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर सीएमओ आनंद शर्मा, जेलर महेश शर्मा, सीईओ जनपद मोगराज मीना, एमपीईबी प्रबंधक घनश्याम प्रसाद दक्ष ,बीएमओ अमरसिंह जनोरिया, सीडीपीओ अरविंद तिवारी पशु चिकित्सा अधिकारीडॉ. हेमंत ओझा, बीआरसीसी सुदर्शन गुप्ता , प्रभारी बीईओ वीरेंद्र नीखरा, डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया ,पंचायत इंस्पेक्टर आर. के.टेंगर,सबइंजीनियर पीएचईआशीष परिहार , राजेंद्र धाकड़, आनंद लिटोरिया संबाद मित्र जनसंपर्क विभाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कहा कि 15 अगस्त पर कार्यक्रम शासन के दिशा निर्देशो के अनुसार ही पूर्व की भांति मनाया जाना है।उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आप लोग अपना कार्य ईमानदारी से करें जो भी कार्य करें बह समय सीमा में करें, यदि आपको कार्य करने में या किसी अन्य वजह से कार्य करने में समस्या उत्पन्न होती है तो आप हमे बताएं।हम सभी को अपने विभागीय कार्यों के साथ साथ निर्वाचन कार्य को भी गंभीरता से लेकर करना है ।हम किसी भी प्रकार के कार्य में लापरबाही नहीं चाहते हैं ,यदि कोई कर्मचारी कार्य नहीं करता है बार-बार कहने के बाद भी नही समझता है तो ऐसे कर्मचारियों के मेरे लिए नाम भेजों में अच्छी तरह से जानता हूं की उनसे काम कैसे करना है। उन्होंनेबीआरसीसी,एमपीईबी,पंचायत विभाग,को निर्देश देते हुऐ बताया की आप लोग सभी मतदान केंद्रों की एक बार अच्छी तरह मॉनिटरिंग करले ताकि कोई भी कमी हो तो उसका समाधान हो सके और कमियों का भी आसानी से पता लग सके।10 अगस्त के बाद में स्वयं मतदान केदो का निरीक्षण करूंगा। इसके साथ ही 15 अगस्त के बाद अगले मंगलवार की होने बाली जनसुनबाई में सभी विभाग प्रमुख मेरे पास जनसुनवाई में उपस्थित होंगे ।साथ ही पंचायत में कार्य करने वाले पटवारी तथा सचिब प्रत्येक मंगलवार को अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर के गूगल मीट के माध्यम से संपर्क में जुड़े रहेंगे जिससे लोगों की होने बाली समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें