
धमाका ग्रेट: शहर की विभिन्न महिला संगठनों ने रेस्टहाउस कैम्पस में झूला महोत्सव मनाया
शिवपुरी। श्रावण मास में शहर की विभिन्न महिला संगठनों द्वारा रेस्टहाउस कैम्पस में झूला महोत्सव मनाया गया। जिसमें पेड़ों पर झूलें डाले, भगवान लड्डू गोपाल जी हिन्डोला डाला गया। विधि विधान से पूजन किया गया। इस दौरान श्रीमती विभा रघुवंशी जी व श्रीमती शोभा पुरोहित द्वारा भगवान लड्डू गोपाल जी हिन्डोला डाला गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती साधना गुप्ता ने अपनी टीम की बहनों रंजना पचोरी, साधना शर्मा, मनीषा पालीवाल, नीलू ( राज) शिवहरे, अर्चना माहेश्वरी के साथ किया। जिसमें लगभग 190 बहनों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान हाऊजी ,मल्हार पर नृत्य व झूला गीत के पश्चात दाल, वाटी लड्डू, पकोड़ी गरमागरम चाय के साथ आनन्द लिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें