शिवपुरी। जिले में साईं बाबा मंदिर के पास गणेश कॉलोनी में भगवान शिव के द्वादश ज्योर्तिलिंग एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया। इसके साथ ही महामृत्युजंय जप, हवन और महाआरती का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया। इस पूजा से सभी संकट, अनिष्ट दूर होकर ये जीवन में सुख-शांति, वैभव, सौभाग्य साथ ही मानव धर्म के चार फलों, अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष आदि की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम का आयोजन यजमान श्रीमती हेमलता भारद्वाज पत्नी जय प्रकाश भारद्वाज विजयपुर वाले एव मुख्य कार्यकर्ता श्रीमती दीप शिखा प्रदीप शर्मा पार्षद द्वारा रखा गया जिसमे आस-पास की महिलाओं पुरुषों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। पंडित श्याम सुंदर शास्त्री द्वारा विधि-विधान से पूजन एवं अभिषेक किया गया। महा आरती में शहर की प्रथम नगरिक न पा अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा मुख्यातिथि रही। सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक पूजन एवं महामृत्युंजय पाठ के साथ ही सवा लाख दीप प्रज्वलित किये गए। 24 अगस्त को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिलाओ भक्तो ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से मिट्टी के कलश जल भरकर लाएं और शिव जी का जल अभिषेक किया ।25 अगस्त को वान गंगा से कावर यात्रा निकाली गई बडे ही उत्साह के साथ महिलाओ ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।सोमवार को पूर्णाहुति एव भंडारा कर प्रसाद वितरण किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें