शिवपुरी।स्कूल शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताओं का आगाज शनिवार को शिवपुरी विकासखंड की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हो गया है। शनिवार सुबह दस बजे से तात्याटोपे फिजिकल कालेज के इंडोर स्टेडियम में विकासखंड के शासकीय व अशासकीय स्कूलों के तीन सौ से अधिक विद्यार्थी टेबिल टेनिस एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान बेडमिंटन में 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक-बालिका की प्रतियोगिता आयोजित हुई तो वहीं टेबिल टेनिस में 17 व 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया। ब्लाक स्तरीय इन प्रतियोगिताओं का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। विकासखंड क्रीड़ा संयोजक विवेकवर्धन शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आयु वर्ग अनुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान शिवपुरी बीईओ राजेश कम्ठान सहित खेल शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, पुष्पलता शर्मा, मनोज गुप्ता, शरद निगम, देशबंधु गौतम, नीरज सरैया, दीपक मांझी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें