SHIVPURI शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के बदरवास गांव में एक व्यापारी के पुराने दो मंजिल मकान में बारिश का पानी बैठने से भराभरा कर गिर गया। जिसे देखकर लोगों को कुल्लू, मनाली की याद आ गई जहां बीते महीने से लगातार इसी तरह मकान या पहाड़ गिर रहे हैं। आज जब ये मकान ढहा तो एक युवक को एहसास हो गया था की ये गिरेगा इसलिए वो वीडियो बना रहा था।
घटना का सुखद पहलू यह रहा कि जब मकान गिरा था उस समय मकान में कोई नही था, मकान पूरी तरह खाली था, वहीं आसपास भी कोई मौजूद नही था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें