राय परिवार ( पूर्व सरपंच)इस कथा के मुख्य यजमान हैं। शिवपुरी से पधारी कथावाचक, वाल योगी पंडित वासुदेव नंदिनी भार्गव ने प्रथम दिवस की श्री मद्भागवत कथा में, कथा के महत्म, आवश्यकता और कथा के द्वारा जीव को प्राप्त फल पर, प्रकाश डालते हुए भक्तों को कथा का श्रवण कराया।
साथ ही कहा कि जो भी मनुष्य विना किसी स्वार्थ,लालच के संतोषी ह्रदय से श्री हरि कथा का श्रवण करा रहे हैं वो ही संसार के सवसे वडे दानी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें