करैरा (शिवपुरी)। नगर परिषद करेरा में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पूरन सिंह कुशवाह ने आज पदभार संभाल लिया। उल्लेखनीय है कि यहां पदस्थ ताराचंद धूलिया का अन्यत्र स्थानांतरण होने से यह पद रिक्त हो गया था। श्री कुशवाह पूर्व में भी इस जिले में नगर पंचायत नरवर, बैराड़ आदि स्थानों पर नगर पंचायत अधिकारी रह चुके हैं। हाल ही में कुंभराज नगर परिषद से स्थानांतरित होकर आए है। उन्होंने नगर परिषद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा रामस्वरूप रावत, से मुलाकात की। परिषद के कर्मचारियों की शाखाओं का अवलोकन कर सभी से परिचय प्राप्त किया। सभी को उचित निर्देश दिए। इस दौरान सलीम कुर्रेशी अल्प संख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष नरवर, नगर परिषद के उपयंत्री अभय सिंह चौहान, लेखापाल राघवेंद्र श्रीवास्तव, विजय तिवारी, सौरभ विंदल,अंकित गुप्ता, मुजीव रहमान, आकाश नरवारे,आशीष खटीक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें