Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: जिला अस्पताल में पहली बार हुआ थायराइड का सफल ऑपरेशन Dhamaka Great: Successful thyroid operation for the first time in the district hospital

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
आदिवासी महिला शांति थी 8-10 साल से परेशान
शिवपुरी 3 अगस्त 2023। जिला चिकित्सालय शिवपुरी में पहली बार थायराइड जैसे गंभीर रोग का सफल आपरेशन 4 चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। थायराइड सें ग्रसित 65 बर्षीय आदिवासी महिला की करने वाले चिकित्सकों में सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र सिंह , ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक  गोयल , निषचेतना विशेषज्ञ डॉ बैभव गुप्ता एवं डॉ रामप्रताप सिंह चौहान शम्मिलित थे। 
उल्लेखनीय है कि पोहरी विकासखंड के बैराड के पास स्थित आदिवासी ग्राम चंदवनी में निवास करने वाली 65 वर्षीय आदिवासी महिला शांति पत्नी सीताराम आदिवासी थायराइड जैसे रोग से पिछले 8 से 10 सालों से ग्रसित थी। गले में बांए हिस्से में प्रारंभ हुई समस्या दिन रात बडती जा रही थी। कुछ खाने या पीने में दर्द का अनुभव होने से धीरे-धीरे खाने के प्रति लगाव को समाप्त करने लगा और शरीर कमजोर होने लगा। ऐसी स्थिति में मजदूर परिवार की वृद्ध महिला को परिजनों ने पहले बैराड अस्पताल में वहां से पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण कराया जहां से चिकित्सकों के परामर्श पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी की ओर रूख किया और यहां गला रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गोयल को परीक्षण कराया। डा गोयल द्वारा आदिवासी महिला की शरीरिक स्थिति को देखते हुए दवाओं के माध्यम से उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन जब उनसे अपेक्षित लाभ नहीं मिला तो सर्जरी का परामर्श दिया और सर्जरी रोग विशेष चिकित्सक डॉ रविन्द्र सिंह से परामर्श किया। इसके बाद चिकित्सकों का दल तैयार हुआ, लेकिन 65 बर्षीय आदिवासी वृद्धा के परिजन आर्थिक स्थिति का हवाला देकर आपरेशन को तैयार नही हुए तब चिकित्सकों द्वारा उनकी काउंसलिंग कर आपरेशन के लिए राजी किया । 
वृद्ध महिला आज 3 अगस्त 2023 की सुबह आदिवासी महिला को सर्जरी कें लिए ओटी ले जाया गया जहां दो घंटे आपरेशन के उपरांत सफलता पूर्वक रोगी के गले से थायराइड की गांठ निकाल दी गई। समाचार लिखे जाने  तक रोगी की हालत स्वस्थ्य बनी हुई थी।
चिकित्सकों की मेहनत से सुधर रही जिला अस्पताल की छबि
हमेशा कठिन परिस्थतियों में जिला चिकित्सालय शिवपुरी के चिकित्सकों की टीम ने वह कर दिखाया जो प्रसन्नसनीय रहा है। चिकित्सकों द्वारा आदिवासी महिला के थायराइड ऑपरेशन की सूचना प्राप्त हुई। वेहद प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। जिला अस्पताल की छवि सुधर रही है। 
डॉ पवन जैन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी
-
जिला अस्पताल में पहली बार किया थाईराईड का आपरेशन
शिवपुरी जिला अस्पताल में पिछले कई बरस से पदस्थ हूं कई आपरेशन करने का अवसर मिला  है, लेकिन जिला अस्पताल में थायराइड का आपरेशन पहली बार हुआ है। जिसके सफल बनाने में सर्जरी और निषचेतना विशेषज्ञों सहित स्टाफ का विशेष सहयोग रहा है। 
डॉ अभिषेक गोयल
ईएनटी रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शिवपुरी 
महिला का आपरेशन करने वाले चिकित्सक।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129