शिवपुरी। सपाक्स पार्टी समय समय पर जनहितैषी कामों के लिए जिला प्रशासन से अनुरूरोध करती हैं। इसी क्रम में एक साथ तीन अलग विषयों को लेकर ज्ञापन दिया हैं। एक ज्ञापन सीएम दो कलेक्टर को संबोधित हैं। जिसमें आगामी रक्षा बंधन त्योहार पर जिले की माता बहनों को यात्री वाहनों में पचास प्रतिशत डिस्काउंट देने, पहले बहिन फिर पुरुषों को बैठने की पात्रता देने का अनुरोध किया हैं। लिखा की साल का बड़ा त्योहार बहिनों के लिए हैं।
दूसरी मांग नगर में संचालित ऑटो को चार माह की जगह एक साल में परमिट नवीनीकरण की मांग की हैं। जिससे कमीशन आदि से बार बार गरीब ऑटो चालक परेशान न हों। तीसरी मांग पार्टी ने थीम रोड सावरकर पार्क के बाहर चालीस मालियों को लेकर हैं जिसमें उनको उक्त स्थान का आवंटन दिए जाने की मांग की हैं जिससे अब हटे की तब हटे का डर खत्म हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें