शिवपुरी। जिले 1998 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1,2 में पढ़ने वाले बच्चों की सहभागिता और उनके कौशल को निखारने के लिए गुरूवार को एफएलएन मेले आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी भाग लिया। शहर से लेकर गांव तक के स्कूलों में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बच्चे प्रफुल्लित नजर आए और शिक्षकों ने एफएलएन में सिखाई गई गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के शारीरिक मानसिक, भाषा विकास का मूल्यांकन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों में स्कूल का निरीक्षण कर आयोजन का जायजा लिया। डीपीसी, एपीसी व जन शिक्षक पहुंचे स्कूलों में
गुरूवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित एफएलएन मेले के तहत स्कूलों में गतिविधियों को परखने अधिकारी भी पहुंचे जिला परियोजना समन्वयक विवेक श्रीवास्तव ने शहर के प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर सहित सिंहनिवास स्कूल में गतिविधियों का जायजा लिया तो वहीं एपीसी मुकेश पाठक ने शहर के कन्या मा.वि. पुरानी शिवपुरी व आदर्श नगर स्कूल का मुआयना किया। इसके अलावा बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा सहित अन्य अमले ने भी विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर गतिविधियों में भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें