शिवपुरी। सतनवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में नवीन प्रवेशित छात्रों के स्वागत कार्यक्रम 'प्रबोधन 2023' की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम 5 दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के डायरेक्टर डॉ राकेश सिंघई जी एवं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष , प्रो. संजीव गुप्ता जी , प्रो एस के धाकड़ जी शिक्षकगण व विद्यार्थीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर राकेश सिंघाई जी ने इस संस्था के निर्माण से जुड़े सभी लोगों के योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की । उन्होंने छात्रों को व्यवहारिक आचरण के 9 मुख्य सूत्रों से अवगत कराया।तत्पश्चात प्रोफेसर संजीव गुप्ता सर ने स्वध्याय करने के महत्व को समझाया। उन्होंने नवीन प्रवेशित छात्रों को समाज के प्रति उनके दायित्व से अवगत कराया और छात्रावास में सभी के साथ मिलजुल कर सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में रहने की सलाह दी।
प्रोफेसर एस.के. धाकड़ जी ने छात्रों को स्वयं के जीवन के मूल मंत्र से अवगत कराया । साथ ही छात्रों को छात्रवृत्ति स्कीम के बारे में भी बताया।
इसी प्रकार सभी विभाग के विभाग अध्यक्षों ने सभी नवीन छात्रों को संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें