इस तरह फसाया था
कोलारस रहने वाले दौलत सिंह (50) ने 9 सितम्बर को कोलारस थाने में शिकायत दर्ज दी थी। दौलत ने बताया था कि 4 सितम्बर की शाम उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि आजाओ तुम्हें प्लाट दिखाकर लाते हैं। इसके बाद दो लोग उसे मिले और उसकी ही बाइक पर बैठाकर पड़ोरा होते बांकड़े मंदिर के पास जंगल में ले गए।
जहां पहले से एक युवक एक युवती के साथ खड़ा था। तीनों व्यक्तियों ने मिलकर उसके और एक अज्ञात महिला के कपड़े उतरवाकर मोबाइल से वीडियो बना लिया। जिसके बाद वे दौलत सिंह से बोलने लगे कि 5 लाख रुपए दे दो, नहीं तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे।
इन लोगों ने बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए पीड़ित के मोबाइल के सभी नंबर डिलीट कर दिए थे। इसके बाद दौलत सिंह ने घर चलकर कुछ पैसे देने की बात कह कर अपनी जान छुड़ाई और उन्हें 25 हजार रुपए दे दिए।
फरियादी दौलत सिंह की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 347, 389, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। अश्लील वीडियो बनाकर अवैध वसूली करने वाले आरोपियों की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू रावत (30), उमा भारती उर्फ आरती लोधी, अजय खंगार, नीलम परिहार के रुप में की गई।
पकड़े गए आरोपी सेक्सटोर्शन गिरोह की तरह

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें