मुरैना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहा है। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इसी बीच नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का उपयोग देश की प्रगति के लिए किया जा रहा है। इधर कांग्रेस, लगातार सिंधिया पर हमला कर रही है। इस बीच सिंधिया का केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बचाव किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा कि जब सिंधिया जी कांग्रेस में थे तो कांग्रेस उन्हें मारती थी और अब बीजेपी पर आरोप लगा रही है। तोमर ने कहा कि सिंधिया का उपयोग देश की प्रगति के लिए किया जा रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को मुरैना भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए यहां पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील की।
सिंधिया समर्थक का कटा है टिकट
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के टिकट काटे जाने के सवाल पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो कांग्रेस उन्हें मारती थी और अब बीजेपी पर आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। यहां फैसले किसी के आधार पर नहीं लिए जाते हैं। तोमर ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का उपयोग बीजेपी पार्टी को आगे बढ़ाने और देश और मध्य प्रदेश का विकास करने के लिए कर रही है।
विपक्ष की एकता की बैठक पर साधा निशाना
भाजपा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफा पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कुछ नहीं कहा। विपक्ष एकता की बैठक पर हमला करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास कोई भी सकारात्मक कार्यक्रम नहीं है। सभी विपक्षी दल अपना-अपना वजूद बचाने के लिए एक ही बरगद पर इकट्ठा होने का असफल प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को अहम जिम्मेदारी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें