शिवपुरी। भाजपा की बुधवार की रात नगर में आई जन आशीर्वाद यात्रा की माधव चोक पर हुई सभा के दौरान एक बड़ा घटनाक्रम सुर्खियां बन गया हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने जब अपने संबोधन के दौरान कोलारस से दावेदारी जता रहे कैलाश विजयवर्गीय के खास माने जाने वाले सुरेंद्र शर्मा का मंच से संबोधन में नाम नही लिया तो शर्मा अचानक उठे और राजू बाथम को डाइस से खींचकर एक तरफ ले गए। बाथम जब लौटे तो माफी मांगते हुए कहा की वे देख नहीं पाए उन्हे शर्मा नजर नहीं आए थे। जिलाध्यक्ष बाथम के साथ इस तरह का घटनाक्रम तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में घटित हुआ।इस दौरान मंच पर दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश शर्मा और सरकार के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे। सभा में यात्रा देरी से आने के चलते जन जन का जुड़ाव भी चर्चा का वायस बना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें