Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: भारतीय सेना से सेवा निवृत होने के बाद अपने घर शिवपुरी लोटे हवलदार मनोज दीक्षित का हुआ जोशीला स्वागत

शनिवार, 2 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भारतीय सेना में होना जितनी गर्व की बात हैं, उतने ही गर्व का विषय हैं भारतीय सेना में सफलता पूर्वक साहसिक नौकरी कर सेवा निवृत होना। शिवपुरी में आज ऐसा ही एक पल आया जब भारतीय सेना से सेवा निवृत होने के बाद अपने घर शिवपुरी लोटे हवलदार मनोज दीक्षित का जोशीला स्वागत हुआ। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन, दोस्तों और परिजनों ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान हवलदार मनोज दीक्षित एक खुली गाडी में सवार हुए और लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े। खास बात ये थी की उनकी दो बेटियां भी इस यादगार लम्हों में पिता के साथ मौजूद रहीं। दीक्षित के स्वागत का सिलसिला ग्वालियर बायपास से शुरू हुआ। जो कमलागंज, माधव चौक, गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड़ होते हुए नबाव साहब रोड स्थित उनके घर पहुंचा। डीजे पर बजते देश भक्ति के गीतों के साथ रंग-गुलाल उड़ाते हुए उन्हे निवास तक ले जाया गया।
इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने हवलदार को माला पहनाते हुए कहा कि सेना से सकुशल, स्वस्थ रिटायर होना बड़े ही गर्व की बात होती है। बता दें कि हवलदार मनोज दीक्षित एक समय ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर में फंस गए थे। जिन्हें मौत के मुंह से उनके साथियों ने बाहर निकाला था।
भारतीय सेना से रिटायर हवलदार मनोज दीक्षित के गृह नगर शिवपुरी आने पर इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन और नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत 
उमड़ा जन सैलाब
शिवपुरी में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि सेना से सकुशल, स्वस्थ रिटायर होना बड़े ही गर्व की बात होती है। आपका जीवन सुखमय बीते तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । आज देखने को मिल रहा है कि परिवारीजनों तथा शहरवीसियो ने दिल खोलकर तथा राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर देश की रक्षा करने वाले , अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ उम्र देश के लिए समर्पण करने वाले हवलदार मनोज दीक्षित का जगह-जगह माल्यार्पण करके, मिठाइयां बाटकर, धूम धड़ाके के साथ स्वागत किया । तथा उनके आने वाले कल के लिए शुभकामनाएं दी । अपना जीवन अपने परिवार के साथ सकुशल बिताऐं। समाज में अनुशासन प्रियता तथा नवयुवकों को देश की रक्षा के लिए सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित करें । उनके लिए सभी नगर वासियों , महिलाओं और बच्चों ने प्रार्थना की । मनोज दीक्षित रास्ते में आने वाले सभी मंदिरों में नारियल तोड़ते हुए , फूल चढ़ाते हुए अपने घर पहुंचे । वहां पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी । घर का माहौल शादी समारोह जैसा हो
गया। डीजे , ढोल - नगाड़े , नाच गाना ,रंगोली के रंग बिखरते हुए आगे बढ़ते रहे और पुलिस प्रशासन ने भी कानून व्यवस्था बनाकर सहयोग दिया । हमारे फौजी भाइयों ने भी उच्च अनुशासन का प्रदर्शन किया ।कहीं पर जाम नहीं लगने दिया ।आराम से सभी यात्रियों को आने - जाने दिया , साइड देते रहे , यातायात नियमों का पालन किया । धूप तेज थी फिर भी जोश कम नहीं हुआ।
संगठन की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभात शर्मा ने कहा ऐसे आयोजन हमारे नवयुवकों , देशवासियों को प्रेरणा देते हैं। अगर वे भी देश सेवा करेंगे तो लोग उनको पलकों पर बिठाएगें। स्वागत करेंगे। ऐसे आयोजन देश सेवा में जाने के लिए प्रेरणा देते हैं। हमारा अनुशासन उच्च श्रेणी का होता है। जो हम लोगों ने दिखाया। हम मीडिया का भी आभार प्रकट करते हैं और उन सभी दुकानदारों तथा शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने तपती धूप में खड़े होकर , साथ चलते हुए जलपान की व्यवस्था की।
इस अवसर पर इंडियन वेटरन्स आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा ,उपाध्यक्ष श्रीमती गीता पनवार, उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत , योगेंद्र शर्मा, ताजभान सिंह परमार , दीनदयाल राठौर, विशाल जोशी, भानु कुशवाहा कैलाश सिंह जादौन , त्रिलोकी नाथ बट, रामदास आर्य, बृजेश कुमार राठौर, श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी , उपाध्यक्ष श्रीमती गीता पवार तथा शहर के गणमान्य लोगों उपस्थित थे। जनता जनार्दन ने जोश दिखाया। हमारे बच्चों में बहुत ही प्रसन्नता तथा देश के प्रति कुछ करने के लिए उत्साह था । संपूर्ण शहर भारत माता की! जय इंडियन आर्मी की जय! के नारों से गूंजता रहा।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129