शिवपुरी। जन आशीर्वाद यात्रा के मौके पर दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, यात्रा प्रभारी रणवीर यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा की मोजुदगी में पर वार्ता आयोजित हुई। जिसमें सांसद वर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कमलनाथ पर कई केस चलने और जल्द जेल जाने की बात कही। दिवाली तक कई बड़े नेताओं के जेल जाने की बात कही। डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए। बीजेपी की योजनाओं का बखान किया और दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनने का दावा किया। बोले, केंद्र और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने आमजन के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है। मध्य प्रदेश कभी बीमारू राज्य कहलाता था। लेकिन जब से भाजपा सरकार ने प्रदेश की कमान संभाली है तब से इसका स्वरूप ही बदल गया है। आज ये विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी तमाम अंत्योदय से जुड़ी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनकी वजह से प्रदेश के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। आमजन के प्रति संवेदनशील सरकार का हाथ मजबूत करने के लिए आपका वोट बहुत जरूरी है। इस अवसर पर यात्रा प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नपाध्यक गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, अशोक खंडेलवाल, गिर्राज शर्मा, विपुल जेमनी, केपी परमार, मंत्री सिंधिया के निज सचिव राजेंद्र शिवहरे, कप्तान सिंह, रिंकू भार्गव, अजीत ठाकुर, बीजेपी के मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया, शुभ्रा शर्मा आदि मोजूद थे। इसके पहले रणवीर यादव ने भी यात्रा पर प्रकाश डाला और विस्तार से जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें