Responsive Ad Slot

Latest

latest

डीईओ ने कार्यालय के कई कर्मचारियों के सेक्शन बदले, नए सिरे से किया कार्य विभाजन

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के करीब तीन हजार सरकारी स्कूलों, 10 हजार कर्मचारियों से लेकर विभिन्न शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जरिए संपन्न होते हैं। कार्यालय में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ ने जिला कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन को अंजाम दिया है। इस परिवर्तन में लिपिकीय संवर्ग के कई कर्मचारियों की शाखाएं बदली गई हैं तो वहीं कुछ कर्मचारियों को यथावत पूर्ववत शाखाओं में ही रखा गया है। इस परिवर्तन के पीछे कार्यालय में कार्य की गति को व्यवस्थित और प्रभावी बनाना कारण बताया जा रहा है।
किसे मिला कौनसा कार्य
डीईओ राठौड़ द्वारा नए सिरे से किए गए कार्य विभाजन के आदेश पर गौर करें तो सहायक ग्रेड 1 रविशंकर पटेल को लेखा, कार्यालयीन पीएफ, कैशबुक संधारण, बजट, स्टोर, ऑडिट व अनुदान का कार्य सौंपा गया है तो वहीं लेखापाल संतोष कोष्टा पर विश्वास जताते हुए उन्हें पूर्ववत स्थापना शाखा दी गई है इसके अलावा एमपी ऑनलाईन, एज्युकेशन पोर्टल व लेखा सहायक का दायित्व भी सौंपा गया है। सहायक ग्रेड 2 अरुण फरेले को स्थापना कक्ष सहायक के साथ-साथ परिवेदना निवारण, पेंशन व चिकित्सा प्रतिपूर्ति, लेखापाल रविन्द्र श्रीवास्तव को निरीक्षण, प्रधान लिपिक, सहायक ग्रेड 2 पद्यांश भार्गव को शिकायत शाखा 1, मानव अधिकार आयोग, बाल संरक्षण आयोग एवं महिला आयोग से प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ स्थापना कक्ष सहायक का दायित्व सौंपा है। जबकि सहायक ग्रेड 3 चंद्रशेखर मौर्य को शिकायत शाखा सहायक व आउटसोर्स कर्मचारी संबंधी कार्य, अमन वाजपेयी को रमसा, मान्यता, अशासकीय विद्यालयों से संबंधित शिकायतें, इंस्पायर अवार्ड व विधानसभा सहायक ग्रेड 2 घनश्याम वर्मा को परीक्षा कक्ष के साथ-साथ लेपटॉप, स्कूटी व अंकसूची संशोधन, अफजल मोहम्मद सिद्धिकी को शिकायत शाखा 2, अतिथि शिक्षक संबंधी शिकायतें मदरसा व जनदर्शन पत्रों पर कार्यवाही, सहायक ग्रेड 3 शैलेन्द्र जादौन को शिकायत शाखा 2 सहायक, टीसी काउंटर हस्ताक्षर व बदरवास विकासखण्ड के जीपीएफ, सुरेश सिंह जादौन को संस्कृत प्रकोष्ठ, परामर्शदात्री, क्रीड़ा कक्ष में सहयोग व पिछोर विकासखण्ड के जीपीएफ, प्रमोद कौशल को एनएसडीएल, योजना कक्ष, शाला उन्नयन, पाठ्यपुस्तक, नि:शुल्क साइकिल, छात्रवृत्ति, सांख्यिकीय सहित नरवर व पोहरी विकासखण्ड के जीपीएफ प्रकरण, प्रवीण शर्मा को सीएम हेल्पलाइन, सीएल, जनसुनवाई व योजना कक्ष सहायक, उदय प्रताप सिंह तोमर को सामान्य कैशबुक, ईको क्लब व निर्वाचन, सहायक ग्रेड 3 रजनी शर्मा को एमआईएफ, राजपत्रित पीएफ, सूचना का अधिकार, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अद्र्धशासकीय पत्र व शिवपुरी, कोलारस, करैरा एवं खनियांधाना विकासखण्ड के जीपीएफ प्रकरण, सत्यम सविता को सीएम राइज कक्ष व विधि कक्ष, अशोक चतुर्वेदी को आवक-जावक शाखा व अरुणा वर्मा को रमसा कक्षा सहायक का दायित्व सौंपा गया है, वहीं प्रभारी एडीपीसी आरपी जाटव को समग्र शिक्षा अभियान प्रभारी व अन्य दायित्व तथा प्रभारी जिला क्रीड़ा निरीक्षक चंद्रशेखर बेमटे को खेल संबंधी समस्त कार्य एवं कैशबुक संधारण, जनसुनवाई से जुड़े कार्य सौंपे गए हैं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129