शिवपुरी। शिवपुरी माधव_राष्ट्रीय_उद्यान को आज 6 अक्टूबर 2023 की सुबह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जननायक द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य_सिंधिया ने एक बड़ी सौगात दे दी। उन्होंने वर्चुअल रूप से उपस्थित रहकर करौंदी स्थित नेशनल पार्क के गेट दस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और बताया की शिवपुरी शहर एवं माधव राष्ट्रीय उद्यान के टाइगर को रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने से रोकने के लिए पक्की मय कांटेदार तार सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।जिसकी कुल लंबाई 13.6 किलोमीटर, कुल लागत 13.32 करोड रुपए से यह निर्माण कार्य होगा। जिसका द ग्रेट सिंधिया की मोजुदगी में स्थानीय नेताओं और कलेक्टर रवींद्रकुमार एवम एसपी रघुवंश सिंह ने #भूमि_पूजन किया। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल शामिल रहकर भूमि पूजन के बाद संबोधित करते हुए कहा की शिवपुरी में 27 साल पहले एक टाइगर सफारी हुआ करती थी। जिसे मेरे पूज्य पिताजी लेकर आए थे। इस टाइगर सफारी को देखने जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोग, देश विदेश के पर्यटक शिवपुरी आते थे लेकिन वह सिलसिला थमने के बाद अब फिर 27 साल बाद माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाए गए हैं। दो नर एक मादा टाइगर आज से आठ महीने पहले मेरे पिताजी के जन्मदिन पर दस मार्च को छोड़े गए थे। उस दिन शेर की दहाड़ जंगल में फिर गूंजी थी। उन्होंने कहा की शिवपुरी का नेशनल पार्क ऐसा हैं जिसके बीच से होकर एबी रोड निकला हैं। साथ ही पार्क कई रिहायशी इलाकों की सीमा से भी लगा हुआ हैं। इसलिए लोगों की टाइगर से सुरक्षा और टाइगर की भी परस्पर सुरक्षा के लिए हमने पूरी आबादी इलाके के लिए ऊंची दीवार और उसके ऊपर तार फेंसिंग लगाने का निर्णय लिया हैं। यह दीवार बन जाने से लोगों और स्थानीय जानवरों गाय, भेस की जान को कोई खतरा नहीं रहेगा। (कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल द ग्रेट सिंधिया ने क्या कहा आप भी सुनिए, क्लिक)
द ग्रेट सिंधिया ने कहा की देश के पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की बदौलत शिवपुरी में टाइगर लाए जा सके हैं। उन्होंने कहा की दो तीन सौ साल पहले जिस तरह रणथंबोर से होते हुए पर्यटक पन्ना तक जाया करते थे अब रण थंबोर से होते हुए कूनो, शिवपुरी, पन्ना तक पर्यटक जा सकेंगे। पर्यटन को उभारने में ये कारीडोर मील का पत्थर साबित होगा ऐसी उम्मीद हैं।
द ग्रेट सिंधिया ने कहा की देश के पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की बदौलत शिवपुरी में टाइगर लाए जा सके हैं। उन्होंने कहा की दो तीन सौ साल पहले जिस तरह रणथंबोर से होते हुए पर्यटक पन्ना तक जाया करते थे अब रण थंबोर से होते हुए कूनो, शिवपुरी, पन्ना तक पर्यटक जा सकेंगे। पर्यटन को उभारने में ये कारीडोर मील का पत्थर साबित होगा ऐसी उम्मीद हैं।
एक नर एक मादा टाइगर और आयेंगे
द ग्रेट सिंधिया ने कहा की अभी एक नर एक मादा टाइगर पार्क में और लाए जाएंगे। उसके पहले लोगों की और खुद उनकी सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण आवश्यक था।
टायगर सफारी बनाने की कोशिश
द ग्रेट सिंधिया ने कहा की हम एक टाइगर सफारी की कोशिश भी कर रहे हैं। जिसकी अनुमति मिलने पर उसका काम शुरू होगा। उन्होंने पार्क में टायगर आने को लेकर वन अधिकारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
बलारपुर इलाके में रच बस गए टायगर
इधर सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया की तीनों टायगर बलारपुर इलाके में रच बस गए हैं। वे उस इलाके के एक निश्चित एरिया में ही रहने लगे हैं। जल्द बढ़ सकता है कुनवा
सीसीएफ उत्तम जी ने बताया की नेशनल पार्क में मोजूद टाइगर अपना कुनवा बढ़ा सकते हैं इसके संकेत मिले हैं।
जिस जगह टाइगर उसकी टूरिज्म एरिया के लिए मांगी स्वीकृति
टायगर बलारपुर इलाके में हैं। वह एरिया नेशनल पार्क के टूरिज्म इलाके में शामिल नहीं हैं इसलिए उसे शामिल करने की सरकार से स्वीकृति लेनी होगी। हमने सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया हैं अगर आचार सहिता में देती हुई तो अनुमति मिल सकती हैं। या बाद में मिल सकेगी। उम्मीद हैं इससे टूरिज्म बढ़ेगा।
जहां छोटी, टूटी दीवार उससे प्रथक बनेगी नई दीवार
शर्मा ने दीवार का निर्माण अगले छह महीने में पूरा हो जाने का भरोसा जताया। जब उनसे पूछा गया की दीवार कई जगह टूटी हैं, छोटी हैं आबादी इलाके के पास में हैं कुछ लोगों ने मकान बना रखे हैं। जिससे सुरक्षा खतरे में रहती हैं तो शर्मा ने कहा ये दीवार पूरी तरह नए सिरे से बनाई जा रही हैं। पुरानी पांच छह फीट की दीवार सुरक्षित भी नहीं हैं इसलिए वह यथावत रहेगी लेकिन नई ऊंची 11 मीटर की दीवार का निर्माण उन जगहों पर भी किया जायेगा। उन्होंने विस्तार से बताया की दीवार का निर्माण किस किस जगहों पर किया जा रहा हैं। सुनिए उनकी बातचीत।
लोग बोले जरूरी थी सुरक्षा, धन्यवाद सिंधिया जी
उक्त कार्यक्रम नगर से सटी वन विहार करोंदी के गेट दस पर आयोजित था। ये इलाका नेशनल पार्क के समीप हैं। जब लोगों को पता लगा की माधव नेशनल पार्क में टाइगरों से सुरक्षा के लिए ऊंची दीवार का निर्माण होने जा रहा हैं और इसकी राशि, स्वीकृति द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिलाई हैं जिससे शिवपुरी में टाइगर से भय, डर दूर होगा। लोग सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। ये बात श्याम परिहार, संजय जोशी आदि ने कही।
कार्यक्रम में ये रहे मोजूद
वर्चुअल कार्यक्रम में द ग्रेट सिंधिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी भोपाल असीम श्रीवास्तव, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह, सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा, सीएफ डॉक्टर अनुपम शुक्ला, डीएफओ सुधाशु यादव, उप संचालक श्रीमती प्रतिभा अहिरवार, निज सचिव रवि श्रीवास्तव, मनोज पाराशर आदि मोजूद थे। जबकि नेताओं में बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम, हरवीर सिंह रघुवशी, विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी, सतीश शर्मा, पवन जैन, कपिल भार्गव, हरिहर शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, महेंद्र यादव, प्रहलाद भारती, जिप अध्यक्ष नेहा, मुन्नालाल कुशवाह, शैलेंद्र टेडिया, संजय सांखला, प्रहलाद सिंह, गगन खटीक, सोनू बिरथरे, इस्माइल खान, विवेक अग्रवाल, चंद्रपाल सिंह और पत्रकार विपिन शुक्ला आदि मोजूद थे।
Jyotiraditya M Scindia
Jyotiraditya M Scindia
Fans of Jyotiraditya Madhavrao Scindia
#BJP4MP

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें