ठीक से काम करे सिस्टम, ध्यान रखें
श्री अग्रवाल ने पूरे सिस्टम को देखा तथा अधिकारियों से चर्चा की और कहा सिस्टम की ट्रेनिंग ठीक प्रकार हो, सिस्टम बराबर काम करें क्योंकि यात्री अपने सामान के साथ स्टेशन पर होता है उसको डिब्बे की स्थिति सही मालूम नहीं होने पर बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्या होगा डिस्प्ले लगने से फायदा
रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दो मिनट का रहता है। कम स्टॉपेज होने के कारण यात्री अपने कोच के पास गाड़ी छूटने के पहले पहुंच नहीं पाते हैं, क्योंकि गाड़ी आने की जानकारी तो अनाउंसमेंट के सहारे मिल जाती है, लेकिन कोच संख्या बी 1, एस 1 आदि की जानकारी नहीं मिल पाती है। यहां तक यात्रियों को ये भी नहीं मालूम होता है कि इंजन के बाद कौन से नंबर की कोच होगी जनरल बोगी किधर होगी। ऐसे में जब ट्रेन स्टेशन पर आती हैं उसके बाद ही पता चलता है कि कौन सा कोच कहां लगा हुआ हैं। इसके चलते यात्री सामान लेकर अपने कोच की तरफ जाने के लिए दौड़ते दिखाई देते हैं। लेकिन अब कोच डिस्प्ले सिस्टम लगने के बाद ये परेशानी दूर होगी और ट्रेन के स्टेशन पर आने के पहले ही यात्री अपने-अपने कोच की जानकारी के हिसाब से ठीक जगह पर खड़े होंगे और ट्रेन आने पर आराम से कोच में चढ़ जाएंगे भागना नहीं पड़ेगा।
आज पूरे देश में स्वच्छता अभियान के लिए 10 से 11:00 बजे तक का समय निर्धारित किया था इस अवसर पर स्टेशन पर सभी लोगों ने श्रमदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें