
संत गाडगे रजक समाज सेवा समिति की बैठक युवा जिलाध्यक्ष रामेश्वर रजक के नेतृत्व में सम्पन्न
शिवपुरी। संत गाडगे रजक समाज सेवा समिति की बैठक युवा जिलाध्यक्ष रामेश्वर रजक जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में युवा समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें युवा जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम रजक को बनाया गया। नगर अध्यक्ष रवि रजक को बनाया गया। संगठन मंत्री अंकित रजक को बनाया। युवा समिति द्वार लगभाग 30 नए रजक समाज युवाओं को समाज समिति से जोड़ा गया। बैठक में युवा सम्भागीय अध्यक्ष जसवन्त रजक जी ने युवाओं को मुख्य धारा में लाने की बात वरिष्ठ साथी उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह रजक राजेश रजक हरिचरण रजक बच्चू राम रजक अशोक रजक जीतू रजक गोपाल रजक एव युवा अनिल रजक संजू रजक विनय दिवाकर मनीष रजक पवन रजक वीरेंद्र रजक रवि रजक सोनू रजक ब्रिजेश रजक गोविंद रजक संतोष रजक आदि युवा साथी स्थापित रहे तदउपरांत सभी पदाधिकारियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें