शिवपुरी। डिस्ट्रिक्ट 3233E1 के सेवा सप्ताह पंचानन के अंतर्गत लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने स्थानीय संस्कार स्कूल मे स्कूली बच्चों का दंत शिविर लगाया, इस शिविर मे सेवाभावी डॉ दुष्यंत दुबे ने 50 से अधिक बच्चों का परीक्षण किया गया, शिविर की शुरुआत मे डॉ दुष्यंत दुबे ने बच्चों को संक्षिप्त मे दांतो की देखभाल के बारे मे जानकारी दी,लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने सभी बच्चों को टूथपेस्ट व ब्रश उपहार मे दिए, इस अवसर पर रीज़न चेयरपर्सन लायन गोपिन्द्र जैन ने डॉ दुष्यंत दुबे को डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल पिन से सम्मानित किया, इस सेवा गतिविधि के दौरान क्लब सचिव शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजीव ढीँगरा, लायन रामशरण अग्रवाल, लायन घनश्याम सर्राफ, लायन शशि अग्रवाल, लायन हरिओम जैन, लायन कपिल सहगल, लायन राजकुमार शर्मा,,लीनेस इंद्रा सर्राफ, लायन गजेंद्र शिवहरे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें