शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक द्वारा सेवा सप्ताह पंचानन के अंतर्गत दिव्यांग सहायता शिविर अपना घर महिला आश्रम पर रखा, जिसमे अपना घर आश्रम की महिलाओं को ठण्ड शुरू होने से पहले कम्बल प्रदान किये, सेवा सप्ताह की अंतिम गतिविधि के अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक प्रेसिडेंट लायन गोपिन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष लायन संजीव ढींगरा, लायन शशि अग्रवाल, लायन महेश हरियाणी, लायन हरिओम जैन, लायन कपिल सहगल, लायन गजेंद्र शिवहरे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें