Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: #मध्यप्रदेश_की_खेल_मंत्री यशोधरा राजे #सिंधिया_के_समर्थकों_ने_भोपाल_में_कहा, #हम_गारंटी_लेते_हैं,_चुनाव_जिताकर_देंगे, #चुनाव_प्रदेश_प्रभारी #यादव_से_मिले

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव इंकार के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में निराशा नहीं बल्कि रक्त का संचार हो गया हैं, जब खेल मंत्री सिंधिया ने चुनाव न लड़ने की हठ पकड़ी तो सैकड़ों कार्यकर्ता आज भोपाल जा पहुंचे और प्रदेश के चुनाव प्रभारी से मिलकर बोले, शिवपुरी से सिर्फ खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को टिकिट दे दीजिए।बता दें की मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सन 1998 से लेकर अब तक दो लोकसभा चुनाव और सभी विधानसभा चुनाव जीतने वाली कद्दावर नेता हैं। शिवपुरी की बात करें तो पूरी राजनीति उन्हीं पर केंद्रित हैं। ऐसे में जब शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि 4-4 बार कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है खराब स्वास्थ्य के चलते 2023 का विधानसभा चुनाव मैं दौरे नहीं कर पाऊंगी। ये बात उन्होंने दो दिन पहले जब उन्होंने शिवपुरी में राजमाता सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण के भव्य कार्यक्रम में दोहराई तो शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में भूचाल आ गया।सैकड़ों कार्यकर्ता सन्निपात की स्थिति में जा पहुंचे। सदैव उनका आदर और सम्मान करते आए उनके चाहने वाले इस मौके पर इस तरह खामोश रह गए जैसे भरी बारिश हुई और ऊपर से बज्रपात हो गया। हमने कल उस खामोशी के टूटने को लेकर एक खबर दी थी जिसमें कार्यकर्ताओं ने खेल मंत्री से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। किसी ने कहा शिवपुरी उनका घर हैं नहीं छोड़ना घर के लोगों को तो किसी ने कुछ कहा। खैर कार्यकर्ताओं के मन में ये उबाल बढ़ता चला गया और वे एकत्रित होकर आज भोपाल कूच कर गए। शिवपुरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय भोपाल आकर अपनी एकता और संकल्प का प्रदर्शन किया। उन्होंने पार्टी से कहा कि आप तो केवल नामांकन फार्म दाखिल करवा दीजिए, हम गारंटी लेते हैं, हम चुनाव जिता कर देंगे। 
विधानसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की
शिवपुरी विधानसभा से लगभग 300 भाजपा कार्यकर्ता आज भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय आए। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्हें बताया कि, यशोधरा राजे सिंधिया भाजपा की संस्थापक कैलाश वासी अम्मा महाराज की सुपुत्री है और शिवपुरी उनकी कर्मस्थली है। उनके चुनाव नहीं लड़ने से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। जबकि यदि वह चुनाव लड़ती है तो इसका सकारात्मक प्रभाव आसपास की कई विधानसभा सीटों पर पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि, एक बार पहले भी ऐसा ही प्रसंग आया था। राजमाता विजयाराजे सिंधिया, बहुत बीमार थी और चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं थी। तब कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी उठाई थी। हम फिर से जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं। पार्टी केवल उन्हें नामांकन फार्म दाखिल करने का निर्देश दे। उनके संस्कार उनको पार्टी के निर्देश का उल्लंघन करने नहीं देंगे।





धर्मगुरु और शहर काजी भी बोले सिर्फ सिंधिया
यशोधरा राजे सिंधिया के पक्ष में एकता का प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं में भाजपा के चारों मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, जितेंद्र रावत, किरण सिंह लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, राजेश गोस्वामी , रमन अग्रवाल जिला सह संयोजक, ताराचंद राठौर वार्ड पार्षद 28, सुमन राजेश बाथम पार्षद वार्ड 27, दिलीप अग्रवाल, डॉ रश्मि गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नवाब सिंह कुशवाह, अमरदीप शर्मा, भानु दुबे, गिर्राज शर्मा, बलवीर यादव, मंजुला जैन, दिलीप मुद्गल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के चार्टर अध्यक्ष आलोक बिंदल, शहर काजी वली उद्दीन, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष, धर्मगुरु पंडित अरुण शर्मा मंशापूर्ण, जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच बूथ प्रभारी इत्यादि शामिल थे। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129