Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका एक्सक्लूसिव: "मतदान" का जुनून, विदेश (यूके) से आया इंजीनियर नयन शर्मा तो इंदौर से आए 18 साल के उज्ज्वल ने 80 वर्षीय दादा जी के साथ किया मतदान

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama

SHIVPURI शिवपुरी। जिले की पांच विधानसभाओं में चुनाव लगभग शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान सुबह से मतदाताओं में जुनून देखने मिला।
सबसे पहले फिजिकल बूथ पर खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने मतदान किया। 
 जिले के कलेक्टर रवींद्र कुमार ने पत्नी और बेटी के साथ वोट डाले। महिलाओं ने घूंघट के बीच मतदान किया। तो खास बात ये रही की अपने मताधिकार का उपयोग करने सात समुंदर पार से युवा शिवपुरी पहुंचे तो इंदौर से भी एक युवा शिवपुरी आए फिर अपने बुजुर्ग दादा की उंगली थामकर उनके साथ लाल कॉलेज बूथ जाकर मतदान किया। आइए जानिए इन खास लोगों के बारे में।
Uk से आए इंजीनियर नयन
यूके से इंजीनियर नयन शर्मा शिवपुरी आए। उन्होंने शंकर कॉलोनी स्थित बूथ पर मतदान किया। आप दुग्ध संघ शिवपुरी के अधिकारी सुनील शर्मा के इकलौते सुपुत्र हैं और प्रतिभा के धनी नयन इन दिनों यूके में सेवारत हैं। उन्होंने कहा की लोकतंत्र का त्योहार पूरे परिवार के साथ मनाना चाहिए। योग्य प्रत्याशी के लिए मतदान करना चाहिए।
80 बनाम 18 ...लेकिन मतदान का जज्बा एक सा
शिवपुरी की पॉश गांधी नगर कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक नीरज सरैया के बेटे इंदौर में अध्यनरत बीटेक कम्प्यूटर साइंस के छात्र उज्जवल सरैया (18) ने मतदान के लिए विशेष तौर पर आकर आज अपना पहला वोट डाला। साथ में 80 वर्षीय दादा जी सेवानिवृत्त सीएमओ रमेश चन्द्र सरैया ने भी पोते के साथ उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया। 
पहली बार मतदाता बनी अनुष्का द्विवेदी, माता पिता के साथ मतदान केंद्र पर जाकर उत्सााहपूर्वक किया मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार म.प्र. की विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 86 शासकीय पशु चिकित्सालय शिवपुरी में पहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के पश्चात अनुष्का द्विवेदी द्वारा मतदान किया गया। अनुष्का के साथ उनके पिता श्री अनुराग‍ द्विवेदी एवं उनकी मां श्रीमती नीरजा शर्मा द्वारा भी मतदान किया गया। अनुष्का द्विवेदी द्वारा अपना अनुभव बताते हुए कहा गया कि वे पहली बार मतदाता बनकर बहुत खुश हैं, तथा उन्होनें देश की बेहतरी तथा सुशासन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। अनुष्का द्विवेदी ने बताया मतदाता सूची में पहली बार नाम दर्ज होने पर बहुत खुशी महसूस कर रही हैं, तथा वह सभी 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं से अपील करना
(धमाका टीम के संपादकीय साथी ओजस्व शर्मा भी हुए 18 के तो किया पहला मतदान)
चाहती हैं कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाये तथा यदि वह मतदाता हैं तो मतदान के इस अवसर का लाभ उठायें।
(आकाशवाणी शिवपुरी के उद्घोषक समर्थ अग्रवाल ने भी वोट की आहुति दी)
शिवपुरी में मतदान के लिए बने खास आदर्श मतदान केंद्र, दुल्हन की तरह सजे, आदर्श मतदान केंद्रो में दिव्यांग, महिला सहित सभी मतदाताओं को मिली विशेष सुविधाएँ
पूरे प्रदेश के साथ शिवपुरी जिले में मतदान के लिए मतदाताओं में खासी रूचि देखने को मिली।(आप हैं पूर्व सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा जी आपने मतदान केंद्र क्रमांक 120 पीजी साइंस कॉलेज में मतदान किया) 
मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से विशेष इंतजाम भी किये गए।
शिवपुरी जिले की जनपद शिवपुरी में कांकर, सतनवाड़ा कला, पिपरसमा, सिंघनिवास, सुरवाया, हातोद, मुंढेरी, कपराना, बड़ागांव, बांसखेड़ी में आदर्श मतदान केंद्र बनाये। इन मतदान केन्द्रो की खास बात यह रही कि इन्हें आकर्षक ढंग से(टाइल्स व्यवसाई अमित गुप्ता और उनके भाई अभिषेक गुप्ता ने सपत्नीक मतदान किया और अपील कर लोगों को प्रेरित किया)
दुल्हन की तरह सजाया गया एवं जब मतदाता वोट करने आये तो उसकी सुविधा का भी विशेष ध्यान इन मतदान केन्द्रो पर रखा गया। जैसे प्रेगनेंट महिला एवं धात्री महिलाओ के लिए अलग से कक्ष आरक्षित किया गया। जिसमे वो कुछ देर बैठकर आराम कर सकती थीं। अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा सकती थीं एवं बच्चो के लिए झूला घर भी बनाये गए। जिसमे विभिन्न प्रकार के झूला रखे गए।(स्वास्थ्य विभाग के Pro अखिलेश शर्मा ने पिंक बूथ पर जाकर मतदान किया)
दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक व्हीलचेयर एवं दिव्यांग मित्र की नियुक्ति की गयी, जिससे बिना परेशानी के मतदान किया जा सके।(प्रॉपर्टी डीलर रिंकू अवस्थी सपत्नीक मतदान करने पहुंचे)
प्राथमिक चिकित्सा हेतु प्राथमिक चिकित्सा कक्ष भी मतदान केंद्रों पर बनाये गए।
(गांधीनगर कॉलोनी के मतदाताओं ने डाले वोट)
अग्निशमन यंत्र भी रखे गए। स्वच्छ पेयजल (आरओ वाटर), युवाओं के लिए खासतौर पर सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए। मतदाता प्रतीक्षालय भी बनाये गए। (विजय चावला  ने भी अपना अमूल्य मत डाला)
मतदाताओं की हर संभव मदद के लिए मतदाता सहायता केंद्र बनाये गए। सबसे अच्छी पहल ये(जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने वाले कलेक्टर रवींद्र कुमार के दाएं अंग एडीएम विवेक रघुवंशी और बाएं अंग सीईओ जिप उमराव मरावी)
की गयी कि गर्भवती एवं धात्री महिला के साथ साथ दिव्यांगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ी। क्यू लेस वोटिंग की व्यवस्था की गयी। इन्ही सब व्यवस्थाओ का परिणाम रहा कि शिवपुरी जनपद के समस्त मतदान केन्द्रो में सुबह से ही अच्छी भीड़ देखने को मिली, महिला, वृध्द, दिव्यांग सभी मतदाता जोश के साथ मतदान के लिए पहुंचे।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129