Responsive Ad Slot

Latest

latest

सर्किल जेल शिवपुरी में निरूद्ध 215 बंदियों का समुचित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

बुधवार, 29 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सर्किल जेल शिवपुरी में निरूद्ध बंदियों का समुचित स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य की उचित देखभाल हेतु आज दिनांक 29.11.2023 (बुधवार) को प्रातः 11:00 बजे शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के 17 सदस्यीय दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर, समस्त बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यकतानुसार उपचार दिया गया।
शिविर के दौरान लाभान्वित बंदियों की संख्यों 215 रही जिसमें नाक, कान, गला के 28 बंदियों, दंतरोग के 38 बंदियों, मनोरोग के 13 बंदीगण, दमा श्वॉस के 11 बंदीगण, खाज-खुजली एलर्जी के 41 बंदीगण, ब्लड शुगर व हीमोग्लाबिन के 19 बंदीगण, नेत्ररोग के 34 बंदीगण, अस्थिरोग के 17 बंदीगण कुल 201 बंदीगण तथा 14 महिला बंदिनीगण सम्मिलित है।शिविर में डॉ. मेघा प्रभाकर, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, डॉ. अनलि शर्मा, सर्जीकल विशेषज्ञ, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ. विवेक विमल, मेडीकल ऑफीसर, डॉ. दिनेश अग्रवाल, मेडीकल ऑफिसर (नेत्र), डॉ. योगेन्द्र रघुवंशी, मेडीकल ऑफिसर (मनोरोग), डॉ. अंजना जैन, महिला चिकित्साधिकारी, डॉ. गोविन्द रावत, चिकित्साधिकारी (दंतरोग), डॉ. सुधीर गोयल, चिकित्साधिकारी (क्षयरोग) एवं लैब टैक्नीशियन, बायोकमिस्ट, नेत्र सहायक, नर्सिंग ऑफीसर, फार्मासिस्ट आदि उपस्थित हुये। शिविर के दौरान श्री रमेशचंद्र आर्य, जेल अधीक्षक, डॉ. जलज शर्मा, जेल चिकित्सक, सुश्री शिल्पा छत्तर, सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शिविर में सहयोग प्रदान किये जाने से चिकित्सकों द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई। अंत में श्री आर्य, जेल अधीक्षक, द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त चिकित्साधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। जेल अधीक्षक सर्किल जेल शिवपुरी ने बताया कि जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में सिविल सर्जन, जिला शिवपुरी द्वारा स्वास्थ्य आयुक्त, भोपाल के निर्देशानुसार शिविर लगाया गया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129