दो दिन बाद युवती अपनी एक महिला मित्र व भाई के साथ थाने आ खड़ी हुई। युवती ने रेप का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की और मांग की नहीं तो वीडियो वायरल करने धमकाने लगी।
पड़ाव इलाके की युवती
घटना स्थल पड़ाव थाना इलाके का होने पर TI तिमेश छारी ने पड़ाव थाना में ब्लैकमेलिंग की शिकायत की। पुलिस ने FIR दर्ज कर युवती और उसके भाई को हिरासत में लिया है। उसके पास से 2.40 लाख रुपए बरामद हुए हैं। युवती ने TI पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अब पुलिस थाना प्रभारी पर मामला दर्ज करने के लिए अफसरों से सलाह ले रही है।
टीआई बोले- वीडियो वायरल करने की दी धमकी
TI तिमेश छारी ने पड़ाव थाना में शिकायत करते हुए बताया है कि कुछ दिन पहले उनकी फेसबुक पर एक 23 वर्षीय युवती से पहचान हुई थी। इसके बाद वह वीडियो कॉल पर बात करने लगी। कुछ दिन बाद मोबाइल पर बात होने लगी। इस दौरान एक-दो बार मुलाकात हुई।
2 नवंबर को युवती ने मुझे कॉल लगाया और बोली कि मैंने तुम्हारा वीडियो बना लिया है, जिसको मैं वायरल कर दूंगी। यदि आप चाहते हो कि मैं वीडियो वायरल नहीं करूं तो मुझे पांच लाख रुपए दे दो। उसने फूलबाग इलाके में सांई बाबा मंदिर के पास मुझे मिलने बुलाया।
बदनामी के डर से और अपने पद का सम्मान करते हुए मैं मंदिर के पास पहुंचा। वहां युवती के साथ एक लड़की और एक लड़का खड़ा था। लड़की को सहेली और लड़के को भाई बताते हुए युवती ने परिचय करवाया। इसके बाद मैंने उसे पांच लाख रुपए दिए। यह रुपए मैंने अपने एक
दो दिन बाद थाने पर आ धमकी युवती
दो दिन बाद 4 नवंबर (शनिवार) को युवती अपनी सहेली के साथ हजीरा थाना पर आ धमकी। यहां मेरे ऑफिस में पहुंचकर कहा कि उसे पांच लाख रुपए और चाहिए। जिस पर मैंने कहा कि दो दिन पहले ही पांच लाख रुपए दिए थे। युवती का कहना था कि पांच लाख रुपए नहीं दिए तो वह मुझ पर रेप का मामला दर्ज करा देगी।
युवती ने लगाए रेप के आरोप
जब पुलिस युवती को लेकर थाने आई तो उसने शोर मचाते हुए कहा कि TI छारी ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद मीठी-मीठी बातों में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। युवती के इस आरोप के बाद पुलिस ने वरिष्ठ अफसरों को पूरे मामले से अवगत कराया है।
युवती के आरोपों की हो रही जांच

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें