
धमाका बड़ी खबर: "खराब सड़क", "टूटी पुलिया" से "नाराज युवक ने" "बीजेपी प्रत्याशी राठखेड़ा" का "अंगूठा मुंह से चबाकर किया जख्मी"
पोहरी। पोहरी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को जनता के विरोध का लगातार सामना करना पड़ रहा हैं। उनको बागी हाथी से बराबरी की टक्कर मिल रही हैं। दोनों के बीच ही मुकाबला होना तय हैं इसी बीच प्रचार के दौरान नाराज एक युवक ने सुरेश राठखेड़ा का अंगूठा मुंह में लिया और चबाते हुए उसे जख्मी कर दिया।गांव की खराब सड़क और टूटी पुलिया को लेकर नाराज युवक ने अंगूठा चबाया, उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। हालाकि चुनाव के फेर में उन्होंने गुस्सा पी लिया और युवक के विरुद्ध कोई कारवाई अंजाम नहीं दी। बताया जा रहा हैं कि शनिवार की शाम भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ जनसंपर्क करने छर्च गांव पंहुचे हुए थे। जहां राम प्रसाद नाम के युवक ने धाकड़ का अंगूठा अपने दांतों से चबा लिया। इसके बाद समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि विधायक ने किसी भी कार्रवाई से मना किया। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक की घटना से कुछ देर पहले उम्मीदवार के गार्ड से भी किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें