Pushya Nakshatra शिवपुरी। साल के सबसे बड़े त्यौहार की बेला करीब आ गई है। यानि दिल वालों की दिवाली इस बार हम सभी को जोरदार ढंग से मनानी है, हालात चाहे जैसे हों लेकिन कहते हैं की मां लक्ष्मी की आराधना हमने जोरदार ढंग के कर ली तो सभी परेशानी दूर होकर जिंदगी हसीन हो जाती है। इसलिए भूल जाइए सब कुछ और आज ही पूरे परिवार के लिए खरीदी के लिए बाजार में निकल पड़िए। दीपोत्सव के पहले खरीदी का महामुहूर्त पुष्य खुशियां लेकर आ रहा है। इस बार Pushya Nakshatra पुष्य नक्षत्र दो दिन यानी शनिवार 4 नवंबर और रविवार 5 नवंबर को है। हम आपको बताएंगे की नगर के कौन से शो रूम पर आपको ढेरों उत्पाद और भारी डिस्काउंट, फाइनेंस, जीरो प्रतिशत खरीद उपलब्ध है।
हम आपको ऐसे शोरूम पर भेजने वाले हैं जो कोई किसी से कम नहीं है। यानी कि टॉप थ्री नंबर एक शो रूम। वो भी शानदार मुहूर्त के साथ।
* अगर आप इलेक्ट्रोनिक या फर्नीचर आइटम
की खरीदी के मूड में हैं तो आज ही नगर की छतरी रोड स्थित विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स शिवपुरी पर जाकर मन पसंद के उत्पाद घर ला सकते हैं। संचालक आशीष और अभिषेक विजयवर्गीय आपके स्वागत के लिए आतुर हैं और हर तरह से आपको खरीदारी में सहयोग करेंगे।
* इलेक्ट्रोनिक या फर्नीचर की खरीदी के लिए आपको एक और बेहतर शो रूम उपलब्ध कराया हैं। व्यवसाई विष्णु अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल ने जहां इलेक्ट्रोनिक या फर्नीचर दोनों ही बेशुमार उपलब्ध हैं। हर तरह की सुविधा, बेरायटी आपको अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स माधव चोक और अग्रवाल एंप्लाइसेस विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर मिल जायेगी।
* इस साल अपनी स्थापना की 7 वीं एनिवर्सरी मना रहा नगर का अग्रणी निष्का सेल्स, विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर पर आपको गूगल टीवी से लेकर हर आइटम बड़ी संख्या में मोजूद हैं जिससे आपको बेरायटी के चयन में पूरी मदद मिलेगी। संचालक दीपेश अग्रवाल ने दिवाली पर दिल के दरवाजे खोलकर रखें हैं।
आज और कल दोनों दिन पुष्य नक्षत्र, आज पहले दिन कीजिए जमकर खरीदी, आज 8 शुभ योगों के साथ "पुष्य नक्षत्र" की बंपर शुरुआत, देखिए कब कब खरीदी का मुहूर्त
आज शनि पुष्य योग सुबह 8 बजे से शुरू हो रहा है जो पूरे दिन रहेगा। हर तरह की खरीदारी, नई शुरुआत और कारोबार के लिहाज से पूरा दिन खास रहेगा, क्योंकि पुष्य, शनि का नक्षत्र है और आज शनि की चाल बदल रही है। जिसका फायदा सभी राशियों को मिलेगा। आज पुष्य नक्षत्र के साथ शंख, लक्ष्मी, शश, हर्ष, सरल, साध्य, मित्र और गजकेसरी योग भी बन रहे हैं। इन 8 शुभ योगों के साथ ही पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि अपनी ही राशि में रहेगा। इन शुभ संयोग में की गई खरीदारी और निवेश फायदा देगा।
शनि पुष्य पर खरीदारी के मुहूर्त
इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर आइटम
शुरुआत शनिवार सुबह 7:57 बजे से हो चुकी हैं। यह रविवार सुबह 10:30 बजे तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र को हर तरह की खरीदी के लिए अति शुभ माना जाता है। 27 नक्षत्रों में पुष्य को राजा माना गया है। नक्षत्र के लिए उदय काल से अस्त काल तक की मान्यता है। ऐसे में शनिवार सुबह से लेकर
रविवार सुबह तक इसका प्रभाव रहेगा। पुष्य का स्वामी शनि है, इस बार शनिवार को पूरे दिन होने से यह अत्यंत शुभता लिए हुए है।
ज्योतिष बोले हर व्यक्ति के लिए शुभ
ज्योतिषियों के मुताबिक यह पुष्य नक्षत्र हर वर्ग के लिए शुभ फलदायक रहेगा। व्यापारी रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग से नया कारोबार, नई प्रॉपर्टी खरीदना, नया प्रोजेक्ट या इससे जुड़े काम कर सकते हैं। वहीं, युवा, महिलाएं, पुरुष इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एलईडी, फ्रिज, एसी, मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, मशीन, कंप्यूटर, वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। महिलाओं के लिए फर्नीचर, सोने, चांदी के आभूषण, सिक्के, बर्तन, मूर्तियां खरीदना शुभ फलदायक रहेगा। निवेश के इच्छुक संपत्ति, भवन, भूमि, निवेश की योजनाएं, पॉलिसी, एफडी में राशि लगाएं, यह बहुत फलदायी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें