
महाराजा खेत सिंह जयंती मनाने प्रगति मंच के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने धर्मी सिंह परिहार रातौर वाले
शिवपुरी। नगर स्थित चिंतारण मंदिर पर क्षत्रिय खंगार समाज शिवपुरी द्वारा आज 25 नवंबर 2023 को अन्नकूट आयोजित हुआ। जिसमें क्षत्रिय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह सहसारी एवं दिनेश परिहार जिला पंचायत सदस्य करेरा उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से 27 दिसंबर 2023 को महाराजा खेत सिंह जयंती मनाने हेतु प्रगति मंच अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्री धर्मी सिंह परिहार रातौर वाले को अध्यक्ष चुना गया बैठक में जिला अध्यक्ष श्री काशीराम परिहार श्याम सिंह परिहार राकेश परिहार श्री लोटूराम परिहार श्री कैलाश परिहार श्री मलखान सिंह परिहार श्री मोहन सिंह परिहार श्री द्वारका परिहार श्री पर्वत सिंह परिहार श्री जगदीश परिहार श्री महावीर परिहार श्री पप्पू परिहार सरपंच श्री मोकम सिंह परिहार सरपंच कुलवारा आदि लोग उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें