
धमाका बड़ी खबर: सबक सिखाने थाने से घटनास्थल तक आशिक की "पैदल परेड"
Gwalior ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने एक मनचले नीरज परिहार को सबक सिखाने के लिए उसका जुलूस उसी क्षेत्र में निकाला, जहां तीन दिन पहले विवाहित महिला को कट्टा दिखाकर उसने धमकाने का प्रयास किया था। खुद को कट्टे से गोली मारकर महिला के पति पर गोली मारने का आरोप लगाया था। जुलूस से पहले आरोपी गुंडागर्दी पाप हैं पुलिस हमारी बाप है कहता नजर आया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें