Responsive Ad Slot

Latest

latest

मेडिकल कॉलेज "विश्व एड्स दिवस" पर किया सेमीनार आयोजित

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, एड्स का साइन बनाकर आमजन को जागरूकता का संदेश
शिवपुरी। 01 दिसम्बर को विश्व भर में "विश्व एड्स दिवस" के रूप में चिकित्सा जगत में मनाया जाता है। आज शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी के सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित, पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के. बी. वर्मा द्वारा किया गया। सेमीनार कम्युनिटी मेडीसिन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने एड्स के बारे बचाव व इलाज के बारे में आम जनता को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी.वर्मा , डॉक्टर ईला गुजारिया विभागाध्यक्ष, अस्पताल अधीक्षक आशुतोष चौऋिषी , विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडीसिन डॉक्टर राजेश अहिरवार विभागाध्यक्ष डॉक्टर , डॉक्टर अपराजिता तोमर,डॉक्टर आनंद राजपूत,डॉक्टर मानबहादुर राजपूत, डॉक्टर शैलेंद्र रावल, डॉक्टर विष्णु गुप्ता,डॉक्टर अंजना निरंजन,डॉक्टर संगीता सिंघल सहित समस्त विभाग के डॉक्टर्स बडी संख्या में उपस्थित रहे। तथा संबंधित विशेषज्ञों ने एड्स बीमारी से बचाव के तरीको एवं पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को सही तरीके से परामर्श देने की आवश्यकता पर जोर दिया। डाॅ. अल्का त्रिवेदी ने बताया कि एड्स बिमारी एक वायरस से होती है जिसे Human Immunodeficiency Virus (HIV) के नाम से जाना जाता है तथा यह यौन रोग की श्रेणी में आती है। यह मुख्यत संक्रमित मरीज के साथ यौन संबंध से फैलती है। अतः इसको विशेष परामर्श देकर स्वस्थ आदमी व संक्रमित मरीज को बचाव के तरीको के बारे में अवगत करवाया जाता है। इसकी जांच व ईलाज अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, एड्स का साइन बनाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया।
सेमीनार में डाॅ. राजेश अहिरवार ने कहा कि एडस संबंधी परामर्श, संक्रमित व्यक्ति को जीवन में समय-समय पर जांच व नियमित दवा का सेवन आवश्यक है। महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही कहा कि एचआईवी संक्रमित होने पर डरने की जरूरत नही है। नियमित दवा व उपचार के माध्यम से जीवन यापन किया जा सकता है।इस दौरान अधीक्षक आशुतोष चौऋिषी ने बताया कि ब्लड सेन्टर में जांच संबंधी सभी अति आधुनिक तकनीक की मशीने व विशेषज्ञ उपलब्ध है। सुरक्षित रक्त मरीजों को उपलब्ध कराने के लिये वर्ष भर में रक्तदान शिविर विभिन्न सामाजिक संस्थाओ द्वारा आयोजित किये जाते है। ब्लड सेन्टर में रक्तदान किये गये ब्लड से विभिन्न कम्पोनेन्ट यथा PRBC, FFP, RDP and SDP तैयार करने हेतु भी अति आधुनिक उपकरण व विशेषज्ञ उपलब्ध है तथा ब्लड सेन्टर की सेवायें 24 घण्टे संचालित की जाती है तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129