Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: "शिवपुरी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय इंटर स्कूल वॅालीवॉल टूर्नामेंट एवम बाल मेले का हुआ आयोजन"

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के ख्यातिनाम "शिवपुरी पब्लिक स्कूल" में तीन दिवसीय इंटर स्कू‍ल वॉलीवॉल टूनामेंट एवम बाल मेले का आयोजन दिनांक 30/12/2023 को शिवपुरी के नव निर्वाचित विधायक द्रेवेंन्द जैन जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा जी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के संचालक अशोक ठाकुर जी और उनकी पत्नी श्रीमती किरण ठाकुर, सुपुत्र तिशिर ठाकुर और उरदेश ठाकुर जी, श्रीमती कमलेश चौहान, प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गाला सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। गणमान्य अतिथियों द्वारा सरस्वती वदंना तथा दीप प्रज्वल्लित किया गया। तत्पश्चात स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  समापन से पहले एसपीएस के विशाल खेल मैदान में अनेक रोचक और प्रेरणास्पद कार्यक्रम दिन भर आयोजित किए जाते रहे। इसके बाद एसपीएस और ईस्टर्न हाइट स्कूल के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें ईस्टर्न हाइट स्कूल ने 2–1 से विजय प्राप्त की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही लकी ड्रा कूपन भी रखे गए जिसमें प्रथम पुरूस्कार वाशिंग मशीन श्री राकेश भार्गव, द्वितीय पुरूस्कार माइक्रो वेब रिंकु अवस्थी, तृतीय पुरूस्कार मिक्सर ग्राइडर दीपक धाकड़, अन्य 35 प्रोत्साहन पुरूस्का‍र दिये गये। इसके साथ ही पिछले वर्ष के दसवीं और बारहवीं के टॉपर छात्र-छात्राओ को मंच से पुरस्कृत किया गया। 
जब अभिभावक बन गए बच्चे
 कार्यक्रम को रोचकता प्रदान करने वास्ते अविभावकों के लिए कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया।

इसमें महिला पुरुष दोनों वर्ग की समान प्रतियोगिता आयोजित थीं जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चेयर रेस, रस्सी खींचो प्रतियोगिता, लंगड़ी दौड़ आदि में जब अभिभावकों ने हिस्सा लिया तो बिलकुल बच्चों की तरह व्यवहार करते दिखाई दिए। ये देखकर उनके बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी क्योंकि sps school में साल भर इसी तरह की ऊर्जा से भरपूर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे तो भाग लेते हैं लेकिन आज जब सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनके मम्मी पापा ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और इनाम जीते तो बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा।
ईंट पर चलने की अदभुद प्रतियोगिता
एक ईंट पर चलने की अदभुद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं को एक ईंट पर चलना था जबकि उनके पति को पीछे वाली ईंट उठाकर आगे रखनी होती थी। मुश्किल लेकिन रोचक इस प्रतियोगिता में भी महिलाएं पीछे नहीं रहीं। लोगों ने खूब तालियां बटोरी। 
मां काली के नृत्य ने बांधा समा
कार्यक्रम में माता काली का नृत्य आयोजन 
लोगों को खूब भाया। बाल कलाकारों ने विराट प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। 
लगे चाय, समोसे के स्टॉल
स्कूल कैम्पस में बच्चों ने चाय, समोसे आदि के स्टॉल लगाए थे। जिससे बच्चों को बिजनेस के तरीके सीखने का मौका मिल सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी छात्र – छात्राओं, स्टाफ सदस्योंं तथा शहर के वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा। इस खास अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, पत्रकार विपिन शुक्ला, मुकेश जैन, मणिका शर्मा, हेपिडेज की प्राचार्य अंजू शर्मा आदि मौजूद थे। संचालन गायक कलाकार राहुल ने शानदार ढंग से किया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129