कल्याण बनर्जी ने दावा किया कि सदन के पास उन्हें सदस्य के रूप में हटाने की शक्ति नहीं है। क्या ऐसा है? महुआ का निष्कासन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता से कैसे अलग है? टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को ध्वनि मत के बाद लोकसभा से सांसद के रूप में निष्कासित कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने "अनैतिक आचरण" के लिए टीएमसी नेता को निष्कासित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया, क्योंकि शुक्रवार को सदन में 'कैश-फॉर-क्वेरी' आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट पेश की गई थी। दरअसल इसी खास विषय पर सुप्रीम कोर्ट के युवा एडवोकेट निपुण सक्सेना ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की मैं एक संसद सदस्य के निष्कासन को लेकर हुए हालिया विवाद के आलोक में विशेषाधिकार और नैतिकता पर संसद को नियंत्रित करने वाली प्रक्रियाओं के नियमों पर लाइव मिंट के साथ अपने विचार साझा करता हूं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि "निष्कासन" "अयोग्यता" से किस प्रकार भिन्न है जैसा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8 और ऐसी कार्यवाहियों के संचालन को विनियमित करने वाले नियमों के तहत विचार किया गया है। निपुण ने विस्तार से अपना पक्ष रखा। बता दें की mp शिवपुरी जिले के निवासी निपुण देश के महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार इसके पहले भी रखते आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें