Responsive Ad Slot

धमाका डिफरेंट: अब दम से पीजिए गोलगप्पे, आ गई मशीन एक घंटे में 3 हजार गोल गप्पे तैयार करेगी

कोई टिप्पणी नहीं

बुधवार, 7 जून 2023

Golgappa Maker Machine: गोलगप्पे खाने सबको पसंद है लेकिन अहमदाबाद के एक स्टार्टअप आकाश गज्जर ने इसे बनाने का आसान रास्ता निकाला है। ये मशीन एक घंटे में 3 हजार  गोल गप्पे तैयार करती है और इसकी कीमत भी काफी कम है। पानी पूरी का पानी बनाने के लिए आकाश ने इसका पेस्ट भी तैयार किया है, जिसे साफ शुद्ध पानी में मिला दे तो पानी पूरी का पानी भी बन जाता है। जिस मशीन की हम बात कर रहे है उसका नाम पेंग्विन इनोवेटिव है। जिसके एमडी आकाश गज्जर ने कहा है कि “सिर्फ घर के लिए नहीं बड़े-बड़े रेस्टोरेंट है, उनके लिए भी बड़े मशीन बनाते हैं और अब तक हम 10,000 से ज्यादा गोलगप्पा के मशीन बनाकर बेच चुके हैं। देश और दुनिया में जहां पर भी यह मशीन लगती है, उसको अगर वाईफाई पर कनेक्ट करते हैं, तो भी यह आराम से काम करती है। आकाश का स्टार्टअप सिर्फ गोलगप्पा की मशीन ही नहीं बल्कि चाय, गन्ने का जूस, मुखवास, रोटी, रोबोट, पैकेजिंग, फ्राइज और पापड़ जैसी चीज़ों के ऑटोमेटिक मशीन भी लगाई है। वहीं गुजरात सरकार ने आकाश को सम्मानित भी किया है। आकाश ने अपनी सभी मशीन को पेटेंट भी करवाया है। गोलगप्पे का मशीन घर के लिये अगर लेना है, तो इसकी कीमत 35 हज़ार से शुरू है। आप चाहे तो इसे खरीद कर अपने घर भी लगा सकते हैं या फिर अपने बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।आजकल गोलगप्पे मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाते है जिन्हें आप और स्वादिष्ट बनाकर खा सकते है। लेकिन अगर आप अपने घर में ही बनाना चाहते है तो आप इस ऑटोमेटिक मशीन को घर लाकर इसका पूरा इस्तेमाल कर खाने का पूरा मजा ले सकते है।













इनरव्हील क्लब शिवपुरी ने बाल सुधार गृह में एक दान किया फ्रीज

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा बाल सुधार गृह में एक फ्रीज प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट श्रीमति सुधा गुप्ता सेक्रेटरी श्रीमति रानी गोयल एवम श्रीमति अलका सांड श्रीमति रेणु सांखला श्रीमति शोभा पुरोहित उपस्थित थी।













अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का गठन, अब शिक्षक आंदोलन की राह पर, 11 जून को अमर शहीद तात्या टोपे पार्क से रैली व ज्ञापन

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। अध्यापकों व नवीन शिक्षक संवर्ग की लंबित पड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश स्तरीय संयुक्त मोर्चा द्वारा अपना संभागीय प्रोग्राम जारी करते हुये म.प्र. के समस्त जिलों में 11 जून को रैली व ज्ञापन का दिया जाना सुनिश्चित किया है। जिसके क्रम में गत दिवस अध्यापकों व नवीन शिक्षक संवर्ग के समस्त संगठनों की संयुक्त बैठक अमर शहीद तात्या टोपे पार्क में संपन्न हुई। जिसमें अध्यापकों के सभी संगठनों के जिलाध्यक्षों व पदाधिकारी उपस्थिति में अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा शिवपुरी का गठन किया गया। यह संयुक्त मोर्चा केवल अध्यापकों व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित है। वर्तमान में पूरे म.प्र. में चार लाख से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। बैठक में प्रदेश स्तरीय आंदोलन के क्रम में 11 जून को अमर शहीद तात्या टोपे पार्क पर 04 बजे से अध्यापक व शिक्षक एकत्रित होंगे जहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुॅचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। अध्यापकों की 11 सूत्रीय मांगों में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रमुख है। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों में शासकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार सरैया, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी, जिला संयोजक विपिन पचौरी, अधि. कर्मचारी एकता मंच के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र भार्गव, म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  सतीश वर्मा, आजाद के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, राज्य शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, शास. के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पाराशर, कर्मचारी कांग्रेस के संभागीय सचिव मनोज शर्मा, आजाद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रवि चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश जाटव, अजाक शिक्षक संगठन के शिवदयाल वर्मा, महासचिव अरविन्द वर्मा, शरद निगम, वीरेंद्र अवस्थी, कीरत सिंह लोधी आदि शामिल हैं। संभाग सागर, रीवा व इंदौर के वाद 25 जून को ग्वालियर संभाग स्तरीय आंदोलन में अध्यापक व शिक्षक भाग लेंगे। इसके पश्चात यह संभागीय आंदोलन जबलपुर, उज्जैन, शहडोल, नर्मदापुरम, चंबल, भोपाल में अयोजित होगा। तद्उपरान्त अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचने की अपील संयुक्त मोर्चा द्वारा की गई है।













मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने जिलाधीश से की परामर्श दात्री समिति की बैठक बुलाने की मांग

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। जिले में कई विभागों मैं लंबे समय से परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन ना होने से कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। इस हेतु मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला इकाई शिवपुरी ने जिलाधीश महोदय को पत्र के माध्यम से जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन करने का अनुरोध किया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष तारिक सिद्की,  सुनील गुप्ता एवं प्रदीप नरवरिया ने संयुक्त रूप से बताया कि शासन के मन्सा अनुरूप कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हेतु हर 3 माह में बैठक का आयोजन करना है । जबकि जिले के कई विभागों में लंबे समय से परामर्श दात्री समिति की बैठक न होने से कर्मचारियों में निराशा व आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई है। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने जिले के राजपत्रित तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के अधिकारी कर्मचारी वर्ग के लंबित प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन करने की मांग की है। इसमें प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं  संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा, प्रदेश सचिव अरविंद सरैया, जिला अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल, जिला सचिव सुनील गुप्ता जिला उपाध्यक्ष जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय यादव जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप नरवरियाआदि प्रमुख रूप से शामिल है।













© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129