प्रोग्राम
15.01.2024 दिन सोमवार सुबह 9 बजे आरम्भ श्री अखण्ड पाठ साहब जी, 16.01.2024 दिन मंगलवार रात्रि 8 से 9 बजे तक हजूरी रागी जत्था भाई सोहनसिंह जी दीवान समाप्ति उपरान्त गुरू का लंगर बरतेगा।
17.01.2024 दिन बुधवार सुबह 9 बजे सम्पूर्णता श्री अखण्ड पाठ साहिब जी
सुबह 10.00 से 11.30 बजे तक हजूरी रागी जत्था भाई सोहनसिंघ जी, लोकल जत्थों का प्रोग्राम सुबह 11.30 से 12.30 तक, दोपहर 12.30 से 1.00 तक हजूरी रागी जत्था भाई सोहनसिंघ जी, समाप्ति उपरान्त गुरू का लंगर बरतेगा।
रात्रि 8.30 से 09.30 बजे तक बच्चों का कार्यक्रम।
रात्रि 9.30 से 10.30 बजे तक हजूरी रागी जत्था भाई सोहनसिंघ जी समाप्ति उपरान्त गुरू का लंगर बरतेगा।
विशेष सूचना
1. प्रभातफेरी दिनांक 07 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक सुबह 5.00 से गुरूद्वारा साहिब से आरंभ होगी।
2. गुरू के लंगर बनाने की सेवा दिनांक 16 जनवरी 2024 को रात्रि से प्रारंभ होगी ।
3. दिनांक 17 जनवरी 2024 श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के आगवन पर्व पर श्री गुरूनानक नेत्र हॉस्पिटल का शुभारंभ नव निर्मित बिल्डिंग में सुबह 10 बजे होगा तथा एक विशाल नेत्र शिविर लगाया जावेगा। जिसमें डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी MBBS, MS, DCP, PGDHM नेत्र रोग विशेषज्ञ शास. चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी तथा डॉक्टर रितु चतुर्वेदी MBBS, MS, DOMS नेत्र रोग विशेषज्ञ शास. चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें इस शिविर में ज्योत सारथी हेल्थ फाउंडेशन एवं नेत्र चिकित्सालय शिवपुरी का विशेष सहयोग रहेगा। नोट :- प्रोग्राम बदलने का अधिकार स्टेज सैकेट्री को होगा।
गुरूसंगत का दास
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिवपुरी एवं समस्त गुरूसंगत जिला शिवपुरी (म.प्र.) मोबा, 8120976686, 9770526422, 9425137957, 9770675025

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें