शिवपुरी। शिवपुरी के उभरते अभिनेता आरव कान्हा शर्मा का नया गाना मजबूरियाँ जो 12 जनवरी को लांच हुआ था, इस गाने को हर तरफ़ काफ़ी काफ़ी पसंद किया जा रहा है। अपने क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स से लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट करने वाली टीम फ्लाईबाई
एंटरटेनमेंट ने लंबे ब्रेक के बाद अपना नया गाना ' मजबूरियां' लांच किया है। गाने को यूट्यूब पर तो अच्छा रिस्पांस मिल ही रहा है साथ ही स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी गाना खूब सुना जा रहा है।
यहाँ आप पूरा गाना सुन सकते हैं https://www.youtube.com/watch?v=o6lvroZLfPk
गाने की ज्यादातर शूटिंग भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में की गई है। एक म्यूजिक बैंड की कहानी पर आधारित इस म्यूजिक वीडियो में कान्हा आरव शर्मा और प्रज्ञा दुबे ने लीड रोल निभाया है और साथ ही स्क्रीन पर देवयानी मरमट, समीक्षा झा, अवनीश चौधरी भी नजर आ रहे हैं। प्रशांत पाल के लिखे इस गाने को मोक्ष शर्मा और कृष्णा शुक्ला ने इस गाने को आवाज दी है। वीडियो के डायरेक्टर और एडिटर राहिल शर्मा हैं और एडिटिंग में इनका साथ पराग बाथम ने दिया है। 'मजबूरियां' लोगों के बीच काफी तारीफ बटोर रहा है। यूट्यूब के अलावा ये गाना स्पॉटिफाई, एप्पल म्यूजिक सहित तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें