शिवपुरी। कहते हैं बच्चे कोमल मन के होते हैं, जिन्हें जैसे सांचे में हम ढाल दें वे ढल जाते हैं। ऐसी ही एक बिटिया गहना रघुवंशी हैं जिनकी उम्र महज पांच साल हैं लेकिन छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने बेहतरीन नृत्य से कमाल कर दिया हैं। हर्षवर्धन, रिचा रघुवंशी की सुपुत्री और प्रो साधना एवम डॉक्टर एसपीएस रघुवंशी की पोती गहना ने भगवान राम की प्रतिष्ठा से पहले सुपरहिट मेरे राम आयेंगे गीत पर जोरदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया हैं।आप भी देखिए गहना का शानदार नृत्य।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें