शिवपुरी। जिले के जाने माने किसान नेता श्री हिमाचल सिंह रावत जी का तीर्थ यात्रा के दौरान हृदयाघात के चलते तिरुपति के एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18/01/2024 गुरुवार की सुबह प्रात: 9:30 बजे निज निवास (सिंह निवास फार्म) से निकाली गई।
बता दें की श्री कैलाश नारायण रावत जी शिक्षक के छोटे भाई एवम श्री बृजमोहन रावत जी उपनिरीक्षक पुलिस के बड़े भाई, श्री नीरज रावत और रवि रावत के पूज्य पिताजी किसान नेता श्री हिमाचल सिंह रावत मिलनसार थे और अच्छे व्यवहार के चलते किसानों के बीच उनकी खासी पहचान थी। उनके अचानक निधन की खबर से जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व अपने श्री चरणों में स्थान दे साथ ही पूरे रावत परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें