
पालतू गाय, कुत्तों को भी ठंड लग रही हैं, उनको भी पहनाए गर्म वस्त्र, पंडित विकासदीप की तरह
शिवपुरी। इन दिनों सर्दी सितम ढाए जा रही हैं। अपने आपको सर्दी से बचाए रखना चुनौती हो रहा हैं। ऐसे में पालतू गाय, कुत्तों को भी ठंड लग रही हैं। हम देख रहे हैं की कुछ पशु पालकों ने तो उन्हे गर्म कपड़े पहनाए हैं लेकिन कुछ पत्थर दिल सिर्फ दूध निकालकर गाय को छोड़ देते हैं ऐसे पशु आपको मिले तो उन्हे गर्म कपड़े पहनाना न भूले।जिस तरह पंडित विकासदीप शर्मा ने एक कपिला गाय जो उनके घर वर्षों से आ रहीं है, सर्दी के असर से बचाने के लिए एक शॉल उनके शरीर पर बांधी। गौ माता की सर्दी रुकी या नही रुकी पता नही पर पंडित जी के मन को बहुत संतोष मिला।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें