Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका शेम शेम: हैवानियत की हद, 6 साल की दिव्यांग मासूम से दुष्कर्म, अभागी ने मां को इशारों से बताई घटना, बचपन से चलने में असमर्थ, बोल भी नहीं पाती उस पर टूटा पहाड़

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बचपन से किशोर तक की हिफाजत सतर्क होकर किया कीजिए, वर्ना समाज के बीच मोजूद हैवान अपनी ओकात दिखा सकते हैं। लेकिन आज की घटना तो इससे भी अधिक शर्मिंदा करने वाली हैं क्योंकि बचपन से दिव्यांग और बोलने में असमर्थ एक मासूम के साथ दुष्कर्म की दिल को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई हैं। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 6 साल की दिव्यांग मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने 6 साल की दिव्यांग मासूम बच्ची को उस समय अपनी हवस का शिकार बना लिया जब उसके माता-पिता खेत में मजदूरी करने गए  थे। शाम को घर लौटने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को रोते रोते इशारों में घटना बताई जिसके बाद माता-पिता को घटना का पता चला फिर पीड़िता की मां ने घटना की रिपोर्ट बैराड़ थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी के काफी नजदीक जा पहुंची हैं और देर रात राउंड अप कर लेगी। 
ये हुई घटना
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 6 साल की बेटी चल फिर नहीं पाती वहीं मूंह में तालू होने से बोल भी नहीं पाती लेकिन सुनतीं समझती सब है। बुधवार की सुबह वह और उसका पति बच्ची को टपरिया में छोड़कर पास ही चने के खेत में दवाई डालने की मजदूरी करने चले गए शाम को जब लौट कर आए तो उन्हें टपरिया में बिस्तर पर बच्ची खून से लथपथ बेहोश पड़ी मिली। पीड़िता की मां ने बताया कि मैंने जब होश में आने पर बच्ची से पूछा तो उसने पड़ोसी राजू जाटव के घर की तरफ इशारा कर बताया कि राजू जाटव ने उसके साथ गलत काम किया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129