गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर करेंगे सभी जिलों में प्रदर्शन
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में स्कूल शिक्षा विभाग और ट्राइबल के शिक्षकों की ज्यादातर समस्याओं की जड़ संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी/जिला संयोजक एवं जेडी/ सहायक आयुक्त की गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली है।
संगठन के प्रांत अध्यक्ष राकेश दुबे एवं शिवपुरी जिले के जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कीरत सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से बताया कि
अभी तक निर्दोष वरिष्ठता सूची जारी न होने के कारण उच्च पद प्रभार की कार्यवाही बाधित होना, गोपनीय चरित्रावली समय से तैयार न करने के कारण क्रमोन्नति प्रक्रिया का बाधित होना, एनपीएस राशि की समय पर कटौती न होना जैसे मामले इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।
*खासकर संकुल केंद्र डीईओ एवं जेडी कार्यालय अराजकता का अड्डा बनते जा रहे हैं।*
संगठन के संभागीय अध्यक्ष पंचम सिंह राजपूत एवं वीरेंद्र अवस्थी जिला सचिव का कहना है कि
*इसी तरह ट्राइबल के स्कूलों में अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों में* मृतक शिक्षक/कर्मचारी के आश्रितों को वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन माँगने के नाम पर *बेवजह भटकाने की परम्परा सी बन गई है।
ये अधिकारी अपनी गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली से शिक्षकों का शोषण तो कर ही रहे हैं मध्यप्रदेश सरकार की छबि भी कर्मचारी विरोधी बनाकर धूमिल कर रहे हैं।
अतः शासकीय शिक्षक संगठन ने निर्णय लिया है कि वार्षिक परीक्षाओं एवं लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद इन गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय व्यापक आंदोलन किया जावेगा। ये बात पवन अवस्थी जिला अध्यक्ष शासकीय शिक्षक संगठन ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें