Guna गुना। भले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इंकार किया हो लेकिन मंगलवार को उन्होंने गुना में ये कहकर सभी को चौंका दिया है की वे सिंधिया के खिलाफ चुनाव लडने को तैयार हैं। उन्होंने कहा की पार्टी जो कहेगी वे करने को तैयार हैं। दरअसल राहुल गांधी की यात्रा को लेकर आज बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गुना और बमोरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।
दिग्विजय सिंह जब बैठक को संबोधित कर रहे थे। तब एक कार्यकर्ता ने उनसे गुना सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे राजगढ़ से क्यों भगाना चाहते हो। मैं वही करूंगा जो मुझे पार्टी कहेगी।
दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि अगर भाजपा गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारती है, तो वे (दिग्विजय सिंह) यहां से चुनाव लड़ेंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं वही करूंगा जो मुझे पार्टी कहेगी। दिग्विजय सिंह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि गुना सीट से सबसे बेहतर कैंडिडेट कौन हो सकता है। इसके बारे में कार्यकर्ताओं की राय ली। उन्होंने नेताओं से सुझाव लिए। इस बीच किसी कार्यकर्ता ने कहा कि गुना से आप ही लड़ना हुजूर। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे राजगढ़ से क्यों भगा रहे हो।
गुना की बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भोपाल में आयोजित कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ के भाषण को लाइव सुनाया। इस दौरान उन्होंने मार्च में गुना जिले में आने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर बात की। सभा के बाद उन्होंने नेताओं से वन टू वन चर्चा की।
वर्चुअल जुड़े पूर्व सीएम कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी में जाने की अटकलों और इस पर गरमाई राजनीति के बीच मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक में वर्चुअल जुड़े। बैठक एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर थी।
कमलनाथ ने बैठक में पूछा कि यात्रा को लेकर किसके पास क्या जिम्मेदारी है। उन्होंने यात्रा को लेकर बनाई गई कमेटियों के इंचार्ज से बात की। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल रहूंगा।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी वर्चुअली इस बैठक में जुड़े। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सारा प्लान मैंने सुना है। मैं इसी यात्रा की तैयारी के लिए गुना की बैठक लेने आया हूं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें